बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन

बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बीएलओ के गरुड़ एप के तीनदिवसीय प्रशिक्षण निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में समापन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की उपस्थिति में प्रखंड के तमाम बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराये गये गरुड़ एप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं।

प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र का अब गरुड़ एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन,निर्वाचक सूची की तैयारी सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय में अब किसी भी मतदान केंद्र को अक्षांश और देशांतर रेखा पर देखा जा सकेगा। कौन से मतदान केंद्र पर क्या समस्या है यह जानकारी निर्वाचन आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र के वर्तमान स्थिति को गरुड़ एप पर लोड करें। उससे सही-सही जानकारी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का स्थल पर पहुंचकर भी सत्यापन किया जा रहा है। नवंबर तक अभ्यर्थी अपन सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करें ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने बीएलओ को बताया कि गरुड़ एप के माध्यम से हम मतदान केंद्र से संबंधित किसी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मोबाइल में गरुड़ एप लोड करने और फिर उस पर किसी भी प्रकार का संवाद भेजने के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षण का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी सह प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार, बीपीआरओ कृष्ण कुमार मांझी, प्रधान सहायक भरत सिंह, बीएलओ हरेराम कुमार,अवधेश सिंह, दीनबंधु सिंह, संतोष पंडित, मुरारी प्रसाद, कृष्णा जी पंडित, नसीम अहमद,शैलेंद्र गुप्ता सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय मामले में हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर होगी जनहित याचिका*

बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!