प्रेमिका को घर से बाहर बुलाकर काट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार 

प्रेमिका को घर से बाहर बुलाकर काट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार के बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के भूरना पंचायत अंतर्गत तुड्डी गांव में रविवार रात प्रेम-प्रसंग के विवाद के दौरान विवाहिता 30 वर्षीया बिजली कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व बौंसी थाना अंतर्गत मड़वाबरन गांव में हुई थी।

सोमवार सुबह ग्रामीण जब खेत गये तो धान के खेत में महिला का रक्तरंजित शव मिला। इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बौंसी के एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा, थानाध्यक्ष महेश कुमार, एफएसएल टीम एवं तकनीकी सेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। घटनास्थल से पुलिस ने मटन से भरा कटोरा, खून से सनी दो चादरें, एक चप्पल, एक जेंट्स घड़ी सहित कई सामान बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतका पिछले दस माह से अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी। नौ नवंबर को वह विधानसभा चुनाव में मतदान करने अपने पति के साथ मायके आई थी। मतदान के बाद वह पिछले एक सप्ताह से तुड्डी गांव स्थित मायके में ही ठहरी हुई थी।

स्वजन के अनुसार, रविवार शाम बिजली अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान कथित प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद बिजली ने अपनी बहन को घर भेज दिया और स्वयं उससे मिलने चली गई। देर रात लौटकर न आने पर भी उसकी बहन सो गई, लेकिन सोमवार सुबह उसकी लाश मिली।

मृतका के पिता गुजर दास ने आरोप लगाया है कि बौंसी थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव निवासी छोटू कुमार ने इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया है।

बताया गया कि छोटू बौंसी के एक निजी चिकित्सक के यहां कंपाउंडर का काम करता था। इस दौरान उसका बिजली के घर में आना-जाना होता था। इसी से दोनों के बीच चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मतदान के सिलसिले में लौटी बिजली से मिलने छोटू रविवार शाम तुड्डी गांव पहुंचा था। जहां कथित तौर पर विवाद के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा ने कहा कि मामले का प्रारंभिक उद्भेदन कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी कानून की पकड़ में होंगे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़े

शेख हसीना को मिली मौत की सजा, अब क्या करेंगी ?

सऊदी अरब में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 से ज़्यादा भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित

नवविवाहिता की हत्या, परिजन फरार , पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए छपरा भेजा

माँ की आँखों में राहत, गोद में मुस्कान: सारण की माताएँ अब सुरक्षित प्रसव को दे रही प्राथमिकता, गूंजी किलकारियां

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी CM और PM की तस्वीर, नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुकुल के छात्रों का जलवा

मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकराई, 42 लोगों की मौत

चार दिन पूर्व लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जमुई में 50,000 का इनामी अपराधी रामधारी तुरी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!