प्रेमिका के पति को सात वर्षों से शराब पीला प्रेमी उसके ही घर में करता था रंगरेलिया

प्रेमिका के पति को सात वर्षों से शराब पीला प्रेमी उसके ही घर में करता था रंगरेलिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पति रास्‍ता में बन रहा था रोडा, प्रेमी ने दो साथियों के साथ मिलकर कर दिया हत्‍या

संतोष हत्या कांड में पत्नी की संलिप्ता का अनुसंधान कर रही पुलिस
गिरफ्तार राहुल उर्फ गुड्डू ने खोला कई राज
हत्याकांड को राहुल ने दो साथियों के साथ दिया था अंजाम
आरोपित राहुल को सोमवार को भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसा निवासी स्व राम पूजन भारती के पुत्र संतोष भारती के हत्या के मामले में पुलिस को कई सुराग हांथ लगे है । इस मामले में पुलिस गिरफ्तार राहुल उर्फ गुड्डू के स्वीकृति पर घटना में सहयोग करने में शामिल बसंतपुर थाना क्षेत्र करही खुर्द के पप्पू एवं अजय को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ।

वहीं मृतक संतोष भारती की पत्नी डेजी देवी को भी इस घटना में अपने मुंह बोला भाई सह प्रेमी राहुल के साथ मिलकर हत्या का साजिश रचने की जांच पुलिस कर रही है । पुलिस के अनुसार डेजी देवी का नाम भी देर सबेर आरोपी में जुट सकता है । गिरफ्तार राहुल उर्फ गुड्डू को पुलिस शव मिलने के दिन शनिवार को ही मोबाइल सीडीआर के माध्यम से मोबाइल लोकेशन के आधार पर देर शाम उसके घर करहीं खुर्द से गिरफ्तार कर लिया था ।

गिरफ्तार राहुल ने पुलिस के समक्ष बहुत देर तक सच बोलने से अपने को नहीं रोक सका । वह पूरी घटना का राज खोलते हुए पुलिस को सब कुछ सच सच बता दिया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि राहुल विगत सात वर्ष से अधिक से डेजी से प्रेम करता था । वह अपने साथियों के साथ कोलकता डेजी के यहां मुंह बोला भाई बनकर जाता था तथा वहीं रह कर मौज मस्ती भी करता था ।

उन्होंने बताया कि संतोष भारती ड्राईवर का काम करता था । वह शराब भी खूब पीता था । जिसका लाभ राहुल उसे शराब पिलाकर लेता था । राहुल  शराब पिलाकर कोलकता में हमेशा नशा में रखता था और उसके पत्नी के साथ मौज मस्ती करता था । थानाध्यक्ष ने बताया की संतोष भारती शराब के नशे  में ही हत्‍या की गयी है।

यह भी पढ़े

योगी के यूपी में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा.

पोषण अभियान की सफलता को लेकर जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

चमकी बुखार से बचाव के लिए बच्चों को रात में अच्छी तरह खिलायें भोजन 

दोनों ने किया था एकरार,एक ने खाया जहर दूसरी हुई फरार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!