गले में सोने की चेन यानी जान पर आफत, चेन स्नेचर्स से परेशान मुजफ्फरपुर के लोग

गले में सोने की चेन यानी जान पर आफत, चेन स्नेचर्स से परेशान मुजफ्फरपुर के लोग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह की सैर हो या शाम के बाद काम खत्म कर घर वापसी, दोनों अब खतरे से खाली नहीं है। सुबह की सैर पर निकलने वाली महिलाएं स्मैकियर और बाइकर्स गिरोह का शिकार हो रही हैं। उनके आभूषण की छिनतई हो जा रही। ऐसी घटनाएं शहरी क्षेत्र में तब अधिक हो रही हैं, जब हर चौक-चौराहे पर स्मार्ट सिटी के तहत अपराध नियंत्रण के लिए कैमरा लगा हुआ है। वहीं, शाम के बाद लूट की घटनाएं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही हैं।

मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक
शहरी क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन चेन छिनतई की घटना सामने आ रही है। बावजूद इसके पुलिस की ओर से इन बदमाशों पर नकेल कसने की दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह पुलिस की तमाम गश्ती-व्यवस्था को धता बताकर बाइकर्स बदमाशों ने मार्निंग वॉक के लिए निकलीं सिचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप हुई।

मॉर्निग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग
बताया गया कि रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी अतरदह आनंद मार्ग स्थित घर से आरडीएस कॉलेज मैदान में टहलने जा रही थी। इस बीच गंडक प्रोजक्ट के गेट के पास पीछे से हाई स्पीड बाइक से आए बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर कच्ची-पक्की की ओर भाग निकले। शोर मचाने के बाद भी बदमाश पकड़ में नहीं आए। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। फुटेज में बाइक सवार बदमाशों की मिली तस्वीर के आधार पर छापेमारी की बात कही जा रही है।

रोड पर तड़पने लगी बुजुर्ग महिलामहिला
मामले में महिला इंदिरा देवी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बाइक सवार दो बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह वो घर से टहलते हुए कच्ची-पक्की रोड पर गंडक प्रोजक्ट के आईबी के पास पहुंची। तभी अघोरिया बाजार की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए और चेन लॉकेट के साथ छीन लिए। घटना में वो सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी वहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया

डूबने से हुई छात्र की मौत, रविवार से लापता था बच्चा

कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता:

Leave a Reply

error: Content is protected !!