गोपालगंज डीईओ ने  वेतन वृद्धि मामले में जिले के समस्त बीईओ को  दिया अंतिम अल्टीमेटम

गोपालगंज डीईओ ने  वेतन वृद्धि मामले में जिले के समस्त बीईओ को  दिया अंतिम अल्टीमेटम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सभी बीईओ को डीईओ का वेतन वृद्धि एवं सेवा पुस्तिका संधारण के संबंध में वेतन स्थगित कर अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है। बताया जाता है कि उनके द्वारा सख्त कार्रवाई गोपालगंज जिले के शिक्षकों की वेतनमान में 15% वृधि एवं सेवा पुस्तिका के संघारण मैं हो रहे विलंब से जिले के सभी शिक्षकों में में क्षोभ व्याप्त होने पर दिया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज के द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पत्रांक 604 दिनांक 23/2/ 2022 के द्वारा जिले के समस्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंतिम रूप से अल्टीमेटम दे दिया है ।

अपने दिए आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गोपालगंज के पत्रांक 592 दिनांक 22/02/ 2022 का उल्लेख करते हुए खेद प्रकट कर कहा है कि उपांकित पत्र एवं पूर्व में भी निर्गत पत्र का जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रेषित पत्र का अनुपालन नहीं किया गया है जो कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता तथा स्वेक्षाचारिता का द्योतक है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गोपालगंज द्वारा यह प्रतिवेदित किया गया है की कई प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों एवं उनकी वेतन डाटा अपलोड के परिपेक्ष में वेतन डेमो पर्ची के साथ साथ उपलब्ध कराए गए शिक्षकों के सेवा पुस्तिका शुन्य है अथवा बहुत कम है ।उक्त के परिपेक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हथुआ एवं फुलवरिया को छोड़कर शेष प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन भुगतान अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।

 

साथ ही साथ यह निर्देश भी दिया जाता है कि 24 जून 2022 को समय 4:00 अपराहन तक शेष सभी शिक्षकों का वेतन डेमो पर्ची, सेवा पुस्तिका के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ (आरोप पत्र ) गठित करना जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज की बाध्यता होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मात्र संबंधित अधिकारी की होगी।

यह भी पढ़े

CBSE, ICSE समेत सभी राज्यों के बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन ही होगी–सुप्रीम कोर्ट.

मैरवा की खबरें ः  पुलिस सुरक्षा सप्ताह पर क्रिकेट मैच का होगा आयोजन

रसूलपुर में पुलिस सप्ताहिक दिवस पर पेंटिंग प्रतोगिता में छात्राओं ने उकेरी अपनी प्रतिभा

रीना द्विवेदी: काला चश्मा, स्टाइलिश ट्राउजर और ब्लैक स्लीवलेस टॉप में आईं नजर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!