गोपालगंज : बैकुंठपुर के आजबी नगर में पानी भरते ही धाराशाही हो गया नल जल का पानी टंकी

गोपालगंज : बैकुंठपुर के आजबी नगर में पानी भरते ही धाराशाही हो गया नल जल का पानी टंकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

औंधे मुंह गिरा आजबीनगर में नल जल का टंकी

श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज आजबीनगर में लगी नल जल योजना का टंकी भरभरा कर धराशाई हो गया। ताजा मामला सोमवार का है जहां आजबीनगर पंचायत के वार्ड नं 8मे लगा पानी टंकी में पानी भरते हैं टंकी भरभरा कर धरती पर आ गिरा ।यह मामला बैकुंठपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज आजबीनगर नगर वार्ड संख्या आठ से संबंधित है । मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के कार्य को जहां पूर्ण कर लिया गया है। इसकाअंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पेयजल निश्चय योजना की पानी का टंकी महज एक साल के अंतर्गत टंकी में पानी भरते ही टुटकर बिखर गया। मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य जहां पूर्ण कर लिया गया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुणवत्ता में घोर अनियमितता बरती गई है। पता नहीं किस गुणवत्ता के तहत यह सामग्री लगाया गया था जो कि आज धराशाई होकर धरती पर गिर पड़ा। जिसके वजह से स्थानीय वार्ड के पोषक क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल से वंचित

 

होना पड़ा है। टंकी टुटने के साथ साथ स्थानीय लोगों का शुद्ध पेयजल का सपना भी बिखर गया।इस योजना की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी व पदाधिकारी किस तरह के गुणवत्ता का सामग्री लगाए हैं कि इतने कम दिनों में यह टंकी नष्ट हो गया। बताते चलें कि पिछले दिनों यह पंचायत नल जल योजना में भारी अनियमितता के कारण काफी चर्चा में रहा था । ग्राम पंचायत राज आजबीनगर के मुखिया के बारे में विगत दिनों एक मामला सामने आया था कि ओवरराइटिंग के आधार पर केनरा बैंक से बड़ी राशि गबन हुई थी । जिसका आरोप वर्तमान मुखिया प्रमोद यादव पर लगा था। जिसमें सात निश्चय योजना में लूट की बात दर्शाई गई थी ।लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं के बराबर है। जिसकी जानकारी अभी तक प्रशासन द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है । अब देखना यह है कि सारी कलयी एवं लूट का नतीजा जबकि सामने है तो प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है । इस संबंध में वार्ड पार्षद का कहना है कि नल जल योजना का निर्माण मुखिया एवं उप मुखिया के द्वारा कराया गया है इस कार्य को कराने के लिए मुझ पर बहुत दबाव बनाया गया था । कमीशन के लिए भी जोर दिया जा रहा था, जिसके चलते मैंने प्रखंड विकास पदाधिकारी बैकुंठपुर को ज्ञापन दिया था कि नल जल योजना का कार्य कराने में मैंअसमर्थ हूं ।इस मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है । नल जल के घटिया कार्य कराए जाने के कारण नाराज पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा नल जल योजना के संपूर्ण कार्यक्रम पर प्रश्न सूचक चिन्ह खड़ा किया जा रहा है । योजना में हुए गड़बड़ी को लेकर भड़के ग्रामीण प्रदर्शन करने के मूड में है। इस बाबत जब बैकुंठपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी बैकुंठपुर पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत राज आजबीनगर, तथा वार्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य से दूरभाष पर उक्त घटना के विषय में जानकारी लेने का प्रयास किया गया परंतु संबंधित सभी लोगों का मोबाइल नेटवर्क सीमा से बाहर बता रहा था।

यह भी पढ़े

 

 शर्मनाक वारदात,   डायन बताकर दो नाबालिग लड़कियों को अर्धनग्न कर पीटा, बाल काटे

छुट्टी पर गांव आये सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या 

मुंडन कार्यक्रम से लौट रही नाबालिग को कार में अगवा कर रेप

नहीं जी सके साथ तो जमाने से हो गए जुदा, एक ही फंदे से झूल गये प्रेमी प्रेमिका

महिला तहसीलदार ने भाई की शादी में जमकर नाचीं, उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

मां ने प्रेमी संग मिलकर किया 26 साल के बेटे का कत्ल

*काशी में भगवान नरसिंह की मनायी गयी जयंती*

Leave a Reply

error: Content is protected !!