सिधवलिया की खबरें * बलरा वार्ड 12 में बने नल जल का पानी टंकी गिरकर हुआ धारासायी

सिधवलिया की खबरें * बलरा वार्ड 12 में बने नल जल का पानी टंकी गिरकर हुआ धारासायी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के बलरा वार्ड नंबर 12 में 8 लाख 40 हजार रुपए की लागत से मरामति हुआ पानी टंकी 6 माह में गिरकर धरासायी हो गया। यह तो गलीमत था कि छत के ऊपर से गिरा पानी टंकी दुकान की छत पर गिरा ।जिससे दुकान की तो क्षति हुई ।

लेकिन कोई हताहत नही हुआ वहीं पानी टंकी के धराशायी हो जाने के कारण वार्ड नंबर 12 के तकरीबन एक हजार की आबादी पेयजल के लिए गर्मी के इस मौसम में भटक रही है ।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 11 लाख 29 हजार की लागत से यहा 2017 पानी टंकी तैयार हुआ। निर्माण के दो वर्षों बाद पानी पानी सप्लाई बंद हो गया उसके बाद वर्ष 2023 में 8 लाख 40 हजार रुपए की लागत से पानी टंकी का मरम्मती हुआ।तब दुबारा इस वार्ड में नलजल का पानी सप्लाई शुरू हुआ उसके कुछ ही माह बाद एक मई को एक पानी टंकी गिर कर धरासायी हो गया।

इस पानी टंकी पर एक साथ दो पानी टंकी ढाई ढाई हजार लीटर क्षमता का लगाया गया था।जिसमे एक पानी टंकी गिर कर धरासायी हो गया है। इसके जानकर बताते हैं कि नीचे से एक ही पानी टंकी का स्ट्रक्चर ढांचा तैयार किया गया था। लेकिन संवेदक द्वारा निजी फायदे के लिए ढाई हजार की पानी टंकी के ढांचे पर ढाई हजार की दो पानी टंकी यानी पांच हजार लीटर को रखकर नल जल का पानी सप्लाई शुरू कर दिया गया।

जिस कारण कुछ दिनों तक इस दोनों पानी टंकी से पानी का सप्लाई हुआ लेकिन एक मई को एक पानी टंकी धरासायी होकर बगल के दुकान पर गिर पड़ा। जिससे दुकानदार तो बाल बाल बच गया किंतु दुकान क्षतिग्रस्त हो गया ।इस मामले में दुकानदार शशि कपूर तिवारी और स्थानीय ग्रामीणों ने बरौली बीडीओ स्थानीय विधायक और मुखिया को आवेदन देकर आठ लाख 40 हजार राशि से मरमती हुए पानी टंकी की जांच करने व दूसरी पानी टंकी लगाने की मांग की ।

 

जनता दरबार में कुल आठ मामले का निष्पादन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में कुल आठ मामले का निष्पादन किया गया ।सीओ ने बताया कि महम्मदपुर थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े 15 मामले की सुनवाई की गई। जिसमें सात मामले का निष्पादन तत्काल किया गया वहीं सिधवलिया में तीन मामले की सुनवाई की गई ।जिसमें एक मामले का निष्पादन तत्काल किया गया वही लंबित दस मामले की सुनवाई के लिए अगला तारिख मुकर्रर किया गया। जनता दरबार में बैकुंठपुर सीओ गौतम कुमार सिंह,महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार एसआई मिथलेश पासवान,सिधवलिया अंचल निरीक्षक राजकुमार मांझी, कर्मचारी शिव शंकर सिंह सहित कई अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

 

सेवा निवृत सहायक अवर निरीक्षक अयोध्यानाथ तिवारी की हुई विदाई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अयोध्यानाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति के बाद सिधवलिया थाना परिसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।।इस दौरान सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक के दो वर्षों के महत्वपूर्ण कार्यो पर चर्चा की गई। विदाई समारोह के दौरान थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने केक काटकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।विदाई समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार रंजन,थानाध्यक्ष हरेराम कुमार,अवर निरीक्षक राजाराम,चंदन कुमार, नवीन कुमार,सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों और थाने के अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

 

दो वारंटी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांव से दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटीयो में जगीरहा गांव के राजू सिंह और सुपौली के श्रवण सहनी है ।जिसे पुलिस पकड़ न्यायालय में भेज दिया।

 

छह युवक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने चार गांव के छह युवकों को शराब सेवन में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के चंद्रदेव साह, टंडसपुर के राजेश कुमार वृतिया के सतन राम ,हरपुर टेंगराही गांव के मनोज दुबे ,अखिलेश दुबे और सुमन माझी है । वही सिधवलिया पुलिस ने बखरौर के राजेश प्रसाद को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया।अल्कोहल जांच की पुष्टि के बाद पुलिस ने सभी को न्यायलय भेज दिया।

 

यह भी पढ़े

वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम में भारतीय टीकाकरण का महत्त्व

राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए मतदान जरूरी

दीवार लेखन कर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया वोट के लिए प्रेरित

भगवानपुर हाट की खबरें :   सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!