गोपालगंज   पुलिस ने शादी-ब्याह में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

गोपालगंज   पुलिस ने शादी-ब्याह में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज  जिले की पुलिस ने शादी-ब्याह में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, चोरी की तीन मोटरसाइकिल, मास्टर चाभी और चाकू मिली हैः घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बनकट्टी गांव की है।गिरफ्तार अपराधी सीवान जिले के निवासी हैं।जिनकी पहचान अमित कुमार, पप्पू कुमार, राहुल कुमार और विजय सहनी के रूप में हुई है। वहीं, इस दौरान तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार होने में कामयाब रहे।

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि उत्तर बनकट्टी गांव में आई बारात में चारों आरोपी अलग-अलग हो कर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।उन्हें यहाँ संदिग्ध हालत में घूमते देख कर ग्रामीणों के सहयोग से पीछा गया और खैराआजम गांव के पास से चारों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार चारों युवकों से पूछताछ की गयी, जिसके बाद इस मामले में थाना अध्यक्ष धनंजय राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी कि यह सभी शातिर चोर सीवान से यहाँ आकर वाहनों की चोरी करते थे। बैकुंठपुर थाना पुलिस ने शादी, तिलक सहित अन्य समारोहों के दौरान हो रही बाइक चोरी की वारदात में संलिप्त वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ली है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हमीदपुर, गदहिया मोड़ के समीप कुछ अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस को देखते ही तीन युवक फरार हो गए जबकि चार धर दबोचे गए थे।

यह भी पढ़े

अंचल प्रशासन आंदर की मिलीभगत से पतार में कुंए पर अवैध कब्जा कर अस्तित्व मिटाने की चल रही है तैयारी

विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग, गर्भवती महिला, जच्चा व बच्चा के नियमित टीकाकरण के लिए लगातार चलाता है अभियान 

करंट लगने से महिला की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!