गोपालगंज की खबरें :   कोट नरहवा गांव में  युवती की हत्या कर शव फेंक दिया

गोपालगंज की खबरें :   कोट नरहवा गांव में  युवती की हत्या कर शव फेंक दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज।गोपालपुर थाने के कोट नरहवा गांव में एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह कोट नरहवा गांव में एक युवती का जली हुई अवस्था में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।

इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव की पहचान करने की कोशिश की गई। गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि युवती की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला दिया है।पुलिस ने घटनास्थल से एक कंबल का कवर बरामद किया है। गोपालपुर पुलिस यूपी पुलिस से भी संपर्क कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। आस-पास के गांव में भी पुलिस ने युवती के शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

शव मिलने से फैली सनसनी
कोट नरहवा गांव में युवती का शव बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का जहां शव पड़ा हुआ था, वहां देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को कोट नरहवा गांव के समीप ही जलाया होगा। क्योंकि शव जहां पड़ा था वहां राख मिली हैं। ऐसे में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किसने उसकी हत्या कर शव को जलाया है।

कंबल के कवर में लाश
युवती की हत्या कर शव जलाने के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से एक कंबल का कवर बरामद किया है। ऐसे में पुलिस की टीम यह आशंका जता रही है कि बदमाश युवती की हत्या करने के बाद शव को कंबल के कवर में छुपाकर लाए होंगे और कोट नरहवा गांव में जलाकर मौके से फरार हो गए होंगे। बहरहाल पुलिस की टीम मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।मामले पर गोपालपुर के थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा, ‘युवती की हत्या कहीं और कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां फेंका गया है। मामले की जांच की जा रही है।’

 

थावे जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान आठ बोतल शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज।पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान आठ बोतल लावारिस हालत में शराब बरामद की है। जीआरपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि थावे जंक्शन के प्लेटफार्म की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर नल के पास एक बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर आठ बोतल शराब मिली। जीआरपी ने शराब अधिनियम के तहत अज्ञात तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। अभियान में नागमणि, संजीत कुमार, संतोष मल्लाह व प्रकाश झा सहित जीआरपी पुलिस शामिल थे।

 

थावे थाना परिसर में होली व शब ए बारात को को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज।थावे थाना परिसर में होली व शब ए बारात को को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुखिया, सरपंच, पूर्व मुखिया, जिला पार्षद व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सीओ गंगेश झा ने की। उन्होंने लोगों से शांति पूर्ण माहौल में आपसी भाई चारे के साथ होली पर्व व शब ए बारात पर्व मनाने की अपील की। सीओ गंगेश झा ने कहा की होली आपसी भाई चारे का पर्व है। आपलोग अपने अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण महौल में होली मनाए। कोविड नियम का पालन करें। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा की होली के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। होली के दौरान किसी भी तरह का शिकायत मिलने पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह, संदीप कुमार गिरि, ओमप्रकाश राय, जयराम सिंह, महमद कुरैश, अजय, बिरेश सिंह, पुष्पा देवी, महम्मद कुरैश, नुरुल हसन, उमेश यादव, बलिराम शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, मनीष गुप्ता, वीरेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र प्रसाद,थाने के एसआई श्रीराम ठाकुर व श्यामसुंदर प्रसाद सहित अन्य लोग थे।

 

विजयीपुर थाने के कुटिया गांव से बंधक बनाकर रखी गई एक नाबालिक व तीन महिलाओं को छुड़ाया

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

: दिल्ली रोहिणी के रेसक्यू फाउंडेशन कंसलटेंट अरुण कुमार शर्मा, चाइल्ड लाइन बेतिया की काउंसलर रेखा देवी और महिला थाना गोपालगंज की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर जिले के विजयीपुर थाने के कुटिया गांव से बंधक बनाकर रखी गई एक नाबालिक व तीन महिलाओं को छुड़ा लिया। साथ ही बंधक बनाने वाले और जबरन ऑर्केस्ट्रा में काम कराने वाले गांव के आरोपी रामाशंकर यादव का पुत्र दारोगा यादव और देवरिया जिले के खुखुंदू थाना के परसही गांव के अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद की गई 17 वर्षीय नाबालिग बंगाल की निवासी है। आरोपितों ने इसका अपहरण किया था और जबरन ऑर्केस्ट्रा में नृत्य कराते थे। इसके अलावा तीन अन्य बरामद महिलाओं में पश्चिम बंगाल के मनीबाला 11 नंबर नलकोडा पोस्ट नगर सुंदरबन निवासी मनसूर खातून, हुगली जिले के पंडा थाने की रूहिना खातून व वर्द्धमान जिले के भेवाड़ी थाने के उजला राजपुर की अंजली हंसदा शामिल हैं। बताया गया कि इन चारों को विजयीपुर थाने के कुटिया गांव में आरोपित दरोगा यादव ने छुपा कर रखा था।पुलिस की पूछताछ में बरामद चारों महिलाओं ने बताया कि उक्त दोनों आरोपित उनसे जबरन आर्केस्ट्रा में नृत्य कराते थेl बदले में कोई पारिश्रमिक भी नहीं देते थेl जब हम लोग घर जाने की बात करते तो मारने-पीटने की धमकी देते थे। काउंसलिंग में पीड़िताओं ने बताया कि बंगाल से उन लोगों को धोखे से लाकर आर्केस्ट्रा में नचाया जाता हैl उन लोगों ने कहा कि वे स्वेच्छा से अपने घर जाना चाहती हैं l

एफआईआर दर्ज
दिल्ली के रेसक्यू फाउंडेशन के कंसलटेंट अरुण शर्मा ने देवरिया जिले के खुखुंदू थाना के परसिया करकटही गांव के अमित कुमार व विजयीपुर थाने के कुटिया गांव के दरोगा यादव पर विजयीपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें नाबालिग को बहला-फुसलाकर आर्केस्ट्रा में नचवाने व अन्य तीन महिलाओं को भी आर्केस्ट्रा में जबरन धोखाधड़ी से लाकर बिना पारिश्रमिक दिए नाच-गान कराने का आरोप लगाया है। मामले में पॉस्को एक्ट के तहत धोखाधड़ी समेत तमाम सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दोनों आरोपित भेजे गए न्यायिक हिरासत में
स्थानीय थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं दिल्ली से आई टीम व महिला थाना गोपालगंज के साथ बरामद नाबालिग व तीनों महिलाओं को गोपालगंज न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।

 

बिजली के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज।श्रीपुर ओपी के सोनगढ़वा गांव निवासी चौकीदार संतराज चौधरी की बहू कमलादेवी देवी(25 वर्ष) बीते शनिवार की देर शाम बिजली के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी थी। उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सास बसंती देवी बहू का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। ससुर भी बहू के मौत पर बेसुध पड़े हुए हैं। वहीं मृतका के पति व जख्मी सतेंद्र कुमार यादव अभी अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं। परिजनों द्वारा पत्नी की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई है। परिजनों ने बताया कि 15 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और इन्हें तीन माह की बच्ची है। यहां बता दें कि गत शनिवार की देर शाम घर में लगे कूलर में आई खराबी को दूर करने के दौरान बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी झुलस गए थे। दोनों जख्मी दंपती को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था। मामले में हथुआ एसडीएम के निर्देश पर सीओ हेमंत कुमार झा ने गोरखपुर जाकर जख्मी महिला का बयान भी लिया था। वहीं उसकी मौत होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी। ओपी अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल गोपालगंज में कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

 

854 बोतल शराब के साथ एक बाइक  बरामद

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज।पुलिस ने मिर्जापुर गांव में छापेमारी कर 854 बोतल शराब के साथ एक बाइक को बरामद कर लिया। जबकि मौके से तीन धंधेबाज भाग गए। मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात धंधेबाजों पर मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उधर, उचकागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल में छठ घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की पिकअप पर लदी 196 बोतल शराब और एक मोबाइल के साथ लगभग एक सप्ताह पूर्व हुए चौकीदार के अपहरण मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चार अन्य धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार धंधेबाजों में बलेसरा जहरूलेहाता के मनोज यादव और गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के मंतोष कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि चौकीदार रवि मांझी के अपहरण मामले में पूछताछ करने के लिए दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

गोपालगंज  से कुशीनगर गये  पति का नाराज पत्नी ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

Raghunathpur:संत सैनिक समागम में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

सीवान मालवीय चौक पर चिकेेन खरीदने को लेकर  हुआ पथराव

4 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

पोखरे पर साथ नहाने गए लड़के को डूबता देख भाग निकले दोस्‍त.

धनबाद में लूटपाट करनेवाले कोढ़ा गैंग के तीन आरा में गिरफ्तार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!