राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े भाई महावीर राय  की हार्ट अटैक से हुई मौत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े भाई महावीर राय  की हार्ट अटैक से हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े भाई महावीर राय  की आज गुरूवार शाम में मौत हो गई है। वे 80 वर्ष के थे। उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद पटना के आइजीआइएमएस ( Indira Gandhi Institutes of Medical Sciences) में आज ही दोपहर करीब 2.30 बजे भर्ती कराया गया था। वे बीपी, शुगर और दमा के मरीज थे। पिछले दो-तीन माह से किडनी फैल्‍योर के कारण बीमारी से जूझ रहे थे। आज शाम करीब 5.30 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7 बजे अंतिम यात्रा गोलारोड स्थित घर से निकलेगी। दीघा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।महावीर राय की मौत की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम राबड़ी आवास पर सन्‍नाटा पसर गया है। खबर मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव अस्‍पताल के लिए निकल गए हैं। तेजस्‍वी व अन्‍य स्‍वजन शव को लेकर गोला रोड स्थिति आवास के लिए निकल गए हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले लालू यादव की बड़ी बहन गायत्री देवी की भी मौत हो गई थी।लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर राय की मौत की खबर लगते ही रूपसपुर के गोलारोड स्थित उनके आवास पर मातमी सन्नाटा पसर गया। देर शाम शव पहुंचते ही उनकी पत्नी गिरजा देवी शव से लिपटकर विलाप करती रहीं। पुत्र नागेन्द्र राय, बीरेन्द्र, अनिल यादव पुत्री उर्मिला व रीना शोकाकुल हैं। तेजस्वी यादव के साथ पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद नेता आलोक मेहता भी पहुंचे।

लालू से बड़े थे

लालू यादव छह भाई और एक बहन थीं। महावीर राय चौथे नंबर के भाई थे। लालू यादव उनसे छोटे हैं। सबसे के बड़े भाई वेटनरी कॉलेज में नौकरी करते थे। लालू यादव को पढ़ाने के लिए बड़े भाई अपने साथ पटना ले आए थे। लालू परिवार के साथ वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्‍वार्टर में रहते थे।

 

यह भी पढ़े

गोपालगंज  से कुशीनगर गये  पति का नाराज पत्नी ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

गोपालगंज की खबरें :   कोट नरहवा गांव में  युवती की हत्या कर शव फेंक दिया

सीवान मालवीय चौक पर चिकेेन खरीदने को लेकर  हुआ पथराव

4 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

पोखरे पर साथ नहाने गए लड़के को डूबता देख भाग निकले दोस्‍त.

धनबाद में लूटपाट करनेवाले कोढ़ा गैंग के तीन आरा में गिरफ्तार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!