नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
*पहलगाम में मारे गये देशवासियों को दी गयी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के गुल टोला में।शनिवार की रात में गुल टोला प्रीमियर लीग डी एरिया टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। मैच के उद्घाटन के पूर्व कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में कैंडल जलाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही,मृतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए टूर्नामेंट आयोजक सह बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे बाबू के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा गया।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने निर्दोषों की नृशंस हत्या की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में गुस्सा उबाल मार रहा है। पूरे देशवासी चाहते हैं कि नृशंसों के हत्यारे को कठोरतम सजा दी जाय। आतंकवादी घटना को पूरे देश पर हमला बताते हुए कहा कि उन्हें और उनके आकाओं को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। देश की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल है जिसका करारा जवाब दिया जायेगा। वहीं फाइनल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैफ इलेवन गोपालगंज और हसन इलेवन सीवान के बिच खेला गया। टॉस जीतकर कैफ इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 47 रन बनाया। लक्ष्य के जवाब में सीवान की टीम सिर्फ 28 रन ही बना सकी। इसप्रकार गोपालगंज ने सीवान को 19 रनों से हराकर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।

इस अवसर  पर कैफ इलेवन गोपालगंज के खेलाड़ी रवि शर्मा को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया। जिन्होने 75 रन बनाए और 1 विकेट लिया। सीवान इलेवन के खेलाड़ी इमरान नजीर को बेस्ट बैटर का अवार्ड दिया गया। वहीं
विजेता टीम को 30 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

अंपायर की भूमिका सरफराज़ आलम और राजेश यादव ने निभाई। जबकि कमैंन्ट्रेटर की भूमिका मो अनीस और अफ़ज़ल ने निभाया। मौक़े पर मुख्य अतिथि डॉअशरफ अली,आयोजक बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे,डायरेक्टर
मनोज कुमार मौर्य, मुखिया प्रतिनिधि इम्तेयाज़ अंसारी ,समाजसेवी संजीव कुमार, ईं आज़ाद सिद्दीकी,राजद नेता शेरा भाई, जफर, शम्स,गौसल आलम, जावेद,अफरीदी, शाहजाद, अफजल, मो समी, राजू,इरफान कैफ आदि मौज़ूद थे।

यह भी पढ़े

आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए

विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज

चरणबद्ध आंदोलन चलेगा :  डा0 कृष्ण

3151 कन्या पूजन के साथ विश्व शांति महायज्ञ का  हुआ पूर्णाहुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!