गोरेयाकोठी विधायक ने उज्ज्वलायोजना के तहत चार दर्जन से अधिक महिलाओ में बांटा मुफ्त गैस का कनेक्शन

गोरेयाकोठी विधायक ने उज्ज्वलायोजना के तहत चार दर्जन से अधिक महिलाओ में बांटा मुफ्त गैस का कनेक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामो अस्पताल प्रांगण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला_योजना -2.0 के फेज तीन के तहत मेंo शहीद कविन्द्र इण्डेन ग्रामीण वितरक, जामो के सौजन्य से महिलाओ को सम्मान देने के लिए एवं धुँआ से मुक्ति दिलाने हेतु चार दर्जन से अधिक महिलाओ को मुफ्त गैस का कनेक्शन रेगुलेटर,सिलिंडर,चूल्हा व पाईप आदि के साथ गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कांत सिह ने वितरण किया l

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री ने कहाँ की यह योजना आपके लिए मोदी जी चलाया है 1 मई -2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से इसकी शुरआत कर देश में प्रथम फेज में 5 करोड़,दुतीय फेज में 3 करोड़ दिया गया तथा अब तृतीय फेज में 1 करोड़ लोगो को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है l विधायक श्री

ने कहाँ कि पूर्व में हमारे माँ – बहने लकड़ी पर खाना बनाती थी जिसके धुएँ से माँ बहनो को एक बार में खाना बनाने पर 400 सिगरेट के बराबर धुँआ निकालता है जो उनके फेफड़े को नुकसान पहुँचाता था l

पहले बड़े – बड़े घरो में गैस देखने को मिलता था लेकिन जब देश में एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ गरीबो की मजबूरी को समझकर सभी को सम्मान देने के लिए माँ – बहनो पूरे देश में मुफ्त गैस देने का निर्णय साहसिक व ऐतिहासिक है l

सहित 54 लोगो के बीच वितरण किया गया l कार्यक्रम में गोरेयाकोठी सदर मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी,बसंतपुर मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,देवेंद्र गिरी ,सोनू सिह ,जनार्दन सिह,मनोज सिह,मनोज गुप्ता,राजेश सिह,अंकज कुमार ,भीम शुक्ला,सरोज कुमार ,अमित कुमार,बृजकिशोर सिह सहित  लाभुकों में शैरूल बेगम पति- निजामुद्दीन अहमद,सुनीता देवी पति-पुनित कुमार,प्रीती कुमारी पिता-पासपत सिंह,प्रतिमा देवी पति -बंगाली कमकर,जमिला खातून पति -अकबर अली,रीना देवी पति-सुरेश शर्मा,समिमा बेगम पति-अमजद अली तथा  गैस एजेंसी के मालिक अनु सिंह  भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आगाज़, सबसे बड़ा है भारत का पैवेलियन.

200 जरुरतमंदों के बीच परोसा गया भोजन

सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी गांधी जयंती

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बीजेपी नेताओं ने की आरती

गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी नेता ने चलाया स्वच्छता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!