सरकार शासन से ज्यादा राजनीति करने में व्यस्त है-वसुंधरा राजे,पूर्व मुख्यमंत्री.

सरकार शासन से ज्यादा राजनीति करने में व्यस्त है-वसुंधरा राजे,पूर्व मुख्यमंत्री.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता नूपुर शर्मा  के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल तेली की हत्या  से पूरे राजस्थान में उबाल है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया.

राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं

वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां सिर्फ राजनीति हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली में जब राहुल गांधी से पूछताछ होती है, तो मुख्यमंत्री उन्हें बचाने के लिए दिल्ली चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कन्हैया लाल तेली की गला रेतकर हत्या कर दी, वे लोग प्रधानमंत्री का भी नाम ले रहे थे. किसी भी राज्य की सरकार इतनी कमजोर नहीं होनी चाहिए कि लोग इस तरह की बातें कर सकें.

उदयपुर जैसी घटना में सरकार दो तरह से काम कर सकती है

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह की घटना उदयपुर में हुई, वैसे मामलों में सरकार दो तरह से काम कर सकती है. पहला, तत्काल सक्रियता से कार्रवाई करे. घटना के कारणों की तह में पहुंचे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करे. इसका मतलब यह है कि प्रशासन के साथ मिलकर ऐसा माहौल बनाया जाये, ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. लोगों को सरकार पर विश्वास हो, सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार हो.

बहानेबाजी कर रही है अशोक गहलोत की सरकार

सरकार दूसरा काम जो कर सकती है, वो यह कि बहानेबाजी करे, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वक्त कर रहे हैं. वह जिम्मेदारी नहीं ले रहे और दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं. यह मिसगवर्नेंस है. नकारात्मक राजनीति है और एक वर्ग को खुश करने की राजनीति है. राज्य में इस वक्त संवेदनशीलता का घोर अभाव दिख रहा है.

चौंकाने वाली बात है कि वे प्रधानमंत्री का नाम ले रहे हैं

वसुंधरा राजे ने कहा कि जब सरकार शासन से ज्यादा राजनीति में लिप्त हो जाती है, तो ऐसी घटनाएं (उदयपुर मर्डर) होती ही हैं. वे (अशोक गहलोत सरकार) सक्रिय नहीं हैं. अगर ऐसा होता, तो वे दूसरों पर आरोप मढ़ने की कोशिश नहीं करते. वसुंधरा राजे ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ले रहे हैं.

उदयपुर हत्याकांड भयानक घटना है : वसुंधरा राजे

उन्होंने कहा कि उदयपर में हुई हत्या भयानक है. यह आतंकवाद है. यह राजस्थान की संस्कृति नहीं है. राजस्थान में कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया, उनकी गिरफ्तारी ही काफी नहीं है. हमें उन संगठनों तक पहुंचना होगा, जिनकी वजह से ऐसी घटना हुई है. यह बेहद जरूरी है.

उदयपुर की घटना के बाद लोगों के मन में है गुस्सा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने भी उदयपुर की घटना के बारे में सुना है, उसके मन में गुस्सा है. ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए. अगर आपराधिक तत्वों के खिलाफ समय रहते उचित कार्रवाई की गयी होती, तो उदयपुर की घटना नहीं हुई होती. अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते, लेकिन उन्होंने अब सारी हदें पार कर दी है.

राजस्थान में उदयपुर  के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो कट्टरपथियों ने एक टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और हत्या के पीछे का कारण बताया. वीडियो में दोनों कट्टरपंथियों ने कहा कि उन्होंने, इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया. इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर हा रही है. हत्यारों का पाकिस्तान से कनेक्शन बताया जा रहा है.

उदयपुर हत्या मामले के आरोपी का पाक आतंकी संगठन से रिश्ता

दर्जी की दिनदहाड़े हत्या करने वाले दोनों ही आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ किस जगह की जा रही है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. अख्तरी के संबंध पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी से मिले हैं, जिसकी भारत में भी शाखाएं हैं. दावत-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य 2011 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकड़ा गया. मालूम हो रियाज अख्तरी ने एक धारदार हथियार से टेलर का गला काट दिया और दूसरे शख्स गौस मोहम्मद ने इस कृत्य का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था.

एनआईए करेगा उदयपुर हत्या मामले की जांच

केंद्र ने उदयपुर में दर्जी की हत्या की घटना को एक आतंकवादी कृत्य मानते हुए बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मामले की जांच अपने हाथ में लेने और इसमें किसी भी संगठन या अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है.

हत्या से पहले टेलर कन्हैया ने की थी पुलिस से सुरक्षा देने की मांग

टेलर कन्हैया लाल को सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. जमानत मिलने के बाद दर्जी ने 15 जून को पुलिस को बताया था कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के समय लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

हत्यारों ने टेलर की हत्या कर बनाया पूरा वीडियो, पीएम मोदी को भी धमकी

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के अनुसार दोनों आरोपी धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित टेलर की दुकान पर दोपहर के समय पहुंचे. इनमें से एक ने अपना नाम रियाज बताया है. उसने अपने आप को एक ग्राहक बताया और टेलर ने उसका नाप लेना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने टेलर पर हमला कर दिया, वहीं दूसरे आरोपी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाया. वीडियो के अनुसार, जब टेलर नाप लेकर लिख रहा था उस दौरान रियाज ने अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए तथा बाद में एक और वीडियो में उन्होंने अपराध करने की पुष्टि की.

हत्या के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा भी ठप

घटना के बाद रात आठ बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो के मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए, साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!