सड़क अतिक्रमणकारियों पर  सरकार  सख्त रुख,:  6 दिसम्बर को अमनौर की सड़कों को  किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

सड़क अतिक्रमणकारियों पर  सरकार  सख्त रुख,:  6 दिसम्बर को अमनौर की सड़कों को  किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

श्रीनारद मीडिया, पंकजं मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर प्रखंड में आये दिन हो रहे सड़क अतिक्रमण को लेकर सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। छोटे-छोटे व्यवसायी सड़क किनारे ठेला और दुकान लगाकर सड़क को अतिक्रमित किये हुए हैं। अमनौर कर्पूरी चौक से लेकर बैष्णव माता तक की भूमि जिला परिषद की है, लेकिन वहां भी व्यवसायियों का ठेला लगा रहता है।सड़क किनारे पूरे बाजार में सेड गिराए हुए है।

 

अमनौर महि नदी के पुलिया के दोनों तरफ मछली बाजार लग रहा है, जिससे अमनौर बाजार में हमेशा महाजाम की स्थिति बनी रहती है। सिवान, गोपालगंज और मशरख तरैया मढ़ौरा से आने वाली एम्बुलेंस हमेशा जाम में फंसी दिखती है। लग्न के दिनों में लोग अमनौर आना नहीं चाहते हैं।

अंचलाधिकारी अमनौर अजय कुमार ने सार्वजनिक रूप से एक नोटिस जारी कर अमनौर बाजार वासियों से आग्रह किया है कि बाजार में रोड के किनारे अनेकों प्रकार के सामग्री रखकर रोड को अतिक्रमण किया गया है, जिससे बाजार में काफी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

ब्यवसाइयों को आगाह करते हुए निर्देश दिया है कि 6 दिसंबर तक रोड पर अतिक्रमित किये हुए सामग्रियों को हटा लेना सुनिश्चित करें। अन्यथा उक्त तिथि के बाद अंचल स्तर से बल पूर्वक अतिक्रमण हटाते हुए आपलोगों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।इस निर्देश से व्यवसायियों में हड़कंप है। व्यवसायियों का कहना है कि आखिर वे कहां जाएं, सरकार को उनकी सुरक्षा और बाजार की व्यवस्था करनी चाहिए

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   राम जानकी पथ पर हुई सड़क दुघर्टना में हलुआई की मौत

चुन्नू ठाकुर से लेकर रणंजय ओंकार तक… बिहार में 400 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार, ‘काली कमाई’ होगी जब्त

16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्‍या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!