विश्व एनटीडी दिवस पर ग्राम सभा का आयोजन, जागरूकता रैली निकाली गयी

विश्व एनटीडी दिवस पर ग्राम सभा का आयोजन, जागरूकता रैली निकाली गयी

* फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन के महत्व के बारे में दी जानकारी
* फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

विश्व उपेक्षित उष्ण कटिबंधीय रोग दिवस के अवसर पर सारण जिले के रिविलगंज के टेकनिवास पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत की मुखिया जीरा देवी ने किया, जिसमें ग्रामीणों को एनटीडी (Neglected Tropical Diseases) एवं फाइलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई कि 10 फरवरी से फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी, जिससे इस बीमारी की रोकथाम संभव है। मुखिया प्रतिनिधि निरज कुमार राय ने सभी ग्रामीणों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर एचडब्ल्यूसी के सीएचओ दीपक कुमार जाट, सीएचओ वंदना पाल, जीविका बीपीएम सुभाष गुप्ता, तथा इनई हाई स्कूल और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचनार के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के सहयोग से जागरूकता रैली भी निकाली गई।

रैली के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया और अन्य उपेक्षित उष्ण कटिबंधीय रोगों के प्रति जागरूक किया गया और दवा सेवन के महत्व को समझाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सही जानकारी देकर रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के प्रति जागरूक किया गया।

जिले में 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाना है। जिसके तहत घर घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे एनटीडी जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, नियमित दवा सेवन और समय पर चिकित्सा जांच के महत्व को समझाया गया।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिये सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम, रूगण्ता प्रबंधन, दिव्यांगता निवारण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने निर्धारित समय अवधि पर देश को कुछ गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने का लक्ष्य तय किया है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिये 2027 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संकल्प को फलीभूत करने का युद्धस्तर पर प्रयास हो रहा है।

यह भी पढ़े

दलान में चोरी छिपे देशी शराब का कर रहे थे निर्माण,  पुलिस ने  धर दबोचा

मुख्य सचिव और डीजीपी हादसे की वजह तलाशने आज जाएंगे प्रयागराज, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट 

30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।

टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार

डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा

सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!