Gujarat Titans experience of playing final at home last year will be useful against CSK feels Vikram Solanki feels – विक्रम सोलंकी ने बताया फाइनल में गुजरात का पलड़ा भारी, कहा

Hindustan Hindi News


गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले शनिवार को कहा कि अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ज्यादा मैच खेलने का अनुभव खिताबी मुकाबले में उनकी टीम के लिए फायदेमंद होगा। सोलंकी ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, “हम फाइनल में बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि हम यहां ज्यादा मैच खेल चुके हैं और मुश्किल परस्थितियों में जीत हासिल कर चुके हैं।”

गत चैंपियन गुजरात रविवार को होने वाले फाइनल में चेन्नई का सामना करेगी, जो रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल खेल रही है। सोलंकी ने कहा कि चेन्नई एक बेहतरीन टीम है लेकिन वह मैच के दौरान अपनी योजनाओं पर टिके रहेंगे। 

सोलंकी ने कहा, “हम इस बात का सम्मान करते हैं कि चेन्नई एक बहुत अच्छी टीम है। वह लंबे समय से एक शानदार टीम रही है। हम मैच पर ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश करेंगे। मैदान पर जो होना है वह होना ही है, लेकिन हम अपनी तैयारियों को ध्यान में रखेंगे। हमारा काम मौका मिलने पर उसका पूरा-पूरा उपयोग करना है। मेरा मानना है कि कल का दिन हमारे खिलाड़ियों के लिये मौके को पूरी तरह इस्तेमाल करने का दिन है।” 

लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना देख रही गुजरात के लिए खिताबी मुकाबले में गिल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पंजाब के इस युवा प्रतिभावान बल्लेबाज ने इस सीजन 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। सोलंकी ने इस सीजन में गिल की करिश्माई फॉर्म की तारीफ करते हुए कहा कि वह निश्चित ही आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा उदाहरण हैं। 

सोलंकी ने कहा, “उनकी जो उम्र है उसके हिसाब से उनकी तकनीक बेहतरीन है। वह निश्चित ही आने वाले युवाओं के लिए इस बात का उदाहरण हैं कि उन्हें किस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिये। उन्हें जो सफलता मिल रही है वह उसके हकदार हैं, लेकिन आप यह बात नहीं जानते कि वह इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं। वह सिर्फ अभ्यास में नहीं बल्कि इस चीज पर भी ध्यान देते हैं कि विपक्षी टीम कौन होगी और वह किस तरह की परस्थितियों में खेलेंगे। इस उम्र में इस तरह की काबिलियत दिखाना लाजवाब है।”

फाइनल मैच वाले दिन अहमदाबाद में बारिश होने की उम्मीद है, हालांकि सोलंकी इससे चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस मैदान पर काफी मैच खेल चुकी है और वह जानते हैं कि यह स्टेडियम गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने का बराबर मौका देता है। 

आईपीएल 2023 की शुरुआत गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले से हुई थी, जहां गुजरात ने बाज़ी मारी थी। चेन्नई ने हालांकि इस हफ्ते चेपौक स्टेडियम पर हुए पहले क्वालीफायर में गुजरात को 15 रन से मात देकर हिसाब बराबर किया था। सोलंकी ने कहा कि उनकी टीम उस हार से जरूर सबक लेगी, लेकिन अहमदाबाद की अलग परस्थितियों में खेलते हुए वह मुकाबला उनके प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करेगा। 

सोलंकी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम उस हार से बहुत कुछ सीख सकते हैं। आप सीख सकते हैं कि चेन्नई किस तरह खेलती है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना है कि वे अलग परस्थितियां थीं और यह परस्थितियां अलग हैं। आपके पास दो बहुत प्रतस्पिर्धी टीमें, दो बहुत मजबूत टीमें हैं। हम जानते हैं कि चेन्नई लंबे समय से एक मजबूत टीम रही है, लेकिन हम भी यहां फाइनल खेलने आये हैं।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!