यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले,सीएम योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले,सीएम योगी ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

यूपी  की राजधानी लखनऊ,अयोध्‍या,अंबेडकरनगर,गोरखपुर, देवरिया,गोंडा और संतकबीर नगर सहित कई जिलों में आज सोमवार सुबह बारिश हुई।कहीं-कहीं पर ओले भी गिरे हैं।बारिश और ओलों से कहीं-कहीं सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। बारिश और ओलों से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। सुबह भी कई जिलों में बारिश हुई है,जिससे फसलों के नुकसान होने की संभावना है।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनााथ ने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर जिलों से रिपोर्ट मंगवाने लिए कहा है।

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि विभिन्‍न जिलों में हुई बारिश के मद्देनज़र पूरी तत्‍परता से राहत पहुंचाने का काम करें।सीएम ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। सीएम ने निर्देश दिया है कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

बताते चलें कि यूपी में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।पिछले तीन दिनों से गर्मी बढ़ रही थी।रविवार से यूपी में मौसम में एक बार फिर बदलाव दिखा। रविवार रात और सोमवार सुबह लखनऊ,गोरखपुर,अयोध्‍या,अंबेडकरनगर, गोंडा,संतकबीरनगर,बस्‍ती और देवरिया सहित कई जिलों में बारिश हुई।देवरिया में सुबह लगभग 8 बजे रुद्रपुर,गौरीबाजार में आसमान पर बादल छाने लगे।भटनी में धुंध जैसे हालात रहे। लगभग 9 बजे रुद्रपुर में बारिश होने लगी और ओले पड़ने लगे। लगभग पांच मिनट तक बारिश के साथ ओले पड़े।

गौरी बाजार और रामपुर कारखाना क्षेत्र में भी बारिश हुई, लेकिन इन क्षेत्रों में ओले नहीं पड़े। कुछ शहरों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इससे तापमान भी गिरावट दर्ज की गई है।बारिश और ओलावृष्टि से यूपी में फसलों के नुकसान की भी आशंका है।सीएम योगी ने इसी वजह से अधिकारियों को नुकसान के आकलन का आदेश दिया है।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21- 22 मार्च को भी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़े

परिसीमन 2026 में नहीं, 2031 कराया जाए – दक्षिण राज्य

सिसवन की खबरें : एसपी ने चैनपुर थाना का किया निरीक्षण

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!