परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जयप्रकाश अस्पताल के डॉ राजीव प्रसाद ने किये सबसे अधिक पुरुष नसबंदी:

श्रीनारद मीडिया‚ गया,  (बिहार)


परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बुधवार को बोधगया के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया.

विभिन्न केटेगरी य​था पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण व ​प्रसव के उपरांत तथा गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह देते हुए आवश्यक सुविधा मुहैया कराने को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों, सर्जन तथा आशा व एएनएम को पुरस्कार दिये गये. इस मौके पर प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्र्म प्रबंधक पीयूष रंजन सहित आरडीडी डॉ जयश्री, सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय, नवादा सिविल सर्जन डॉ निर्मला, गया, नवादा तथा जहानाबाद के एसीएमओ तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष रंजन ने बताया प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता कार्य के साथ आवश्यक सुविधा मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है. सभी जिलों में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है. गया जिला में जयप्रकाश नारायण अस्पताल के डॉ राजीव प्रसाद को पुरस्कार दिया गया. जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के मध्य उनके द्वारा 37 पुरुष नसबंदी किये गये. वहीं प्रसव के बाद सात दिनों के अंदर महिलाओं को परिवार नियोजन आॅपरेशन कैटेगरी के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया. बीते वर्ष के दौरान उनके द्वारा 95 ऐसी महिलाओं के परिवार नियोजन आॅपरेशन किये गये जिन्हें दो या तीन संतानें हो चुकी थीं. शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ टीएन सिंह को गर्भपात के 12 दिनों के अंदर होने वाले परिवार नियोजन आॅपरेशन कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

आशा व एएनएम को किया गया पुरस्कृत:
गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रा में पदस्थापित एएनएम सावित्री देवी को बंध्याकरण कार्यों में सहायता कैटेगरी के लिए सम्मानित किया गया. उनके द्वारा बीते एक साल में 692 फैमिली प्लानिंग आॅपरेशन में सहायता दी गयी. गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा मुनीबा खातून को पुरुष नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने वाली आशा के रूप में सम्मानित किया गया. उनके द्वारा सबसे अधिक 6 पुरुष नसबंदी करवाने के लिए पुरुषों को प्रोत्साहित किया गया तथा नसबंदी करवाने में आवश्यक सहायता दी गयी. महिला बंध्याकरण में भी बेस्ट मोटिवेटर के रूप में उन्हें पुरस्कार ​दिया गया.

यह भी पढ़े

पाप का फल बहुत कठिन होता है‚ मनुष्य को मरने के समय बहुत तड़पना पड़ता है ः ममता पाठक

निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आशा कार्यकर्ताओं ने की पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी

बिहार की कोई ऐसा जिला नहीं है जो विकास की क्षेत्र में सारन से आगे है ः सांसद रूढ़ी

सड़क  दुर्घटना में बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि घायल

बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की पुलिस द्वारा पीटने से हुई मौत पर जताया विरोध

Leave a Reply

error: Content is protected !!