यूपी,बिहार,बंगाल और झारखंड में भारी बारिश,चढ़ेगा दिल्ली-एनसीआर में पारा,जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल

यूपी,बिहार,बंगाल और झारखंड में भारी बारिश,चढ़ेगा दिल्ली-एनसीआर में पारा,जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल

 

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से हाहाकार मचा हुआ है।मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश,बिहार झारखंड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों और दक्षिण में अंडमान निकोबार से लेकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी आंधी पानी की आशंका जताई है।राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती से भारी नुकसान हो सकता है।यह स्थिति नए पश्चिमी विक्षोभ से बनी है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह विक्षोभ अब पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है,जिससे दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन गया है। वहीं एक नया चक्रवाती परिसंचरण मेघालय पर भी बना है।इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है,जिससे अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा छत्तीसगढ़ में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। इन राज्यों में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।

मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के स्थान परिवर्तन से अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली से लेकर देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के अलावा मध्य प्रदेश और इससे लगते इलाकों में तापमान बढ़ सकता है।बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, केरल, तमिलनाडु आदि इलाकों में मौसम बीते 24 घंटे में काफी मेहरबान रहा है।इन राज्यों में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है।इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में गरज के साथ बारिश हुई है।बिहार, झारखंड और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े

एक सर्टिफिकेट पर बिहार पुलिस में 41 साल नौकरी करते रहे फुफेरे भाई

 भागलपुर में शराब तस्करों की खैर नहीं, SSP हृदय कांत के आदेश से मचा हड़कंप

रघुनाथपुर  में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, नेताओं का लगा जमावड़ा

रघुनाथपुर : हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा एवं आरती

बाबा साहेब के प्रेरणादायक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : प्रधानमंत्री

संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे बाबा साहेब : मुख्यमंत्री

श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!