ई गजब आदमी है! रोकने पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश

ई गजब आदमी है! रोकने पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार तेजी पकड़ने लगा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली की। औराई सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रमा निषाद के लिए चुनाव प्रचार किया। लेकिन इस दौरान दिलचस्प वाकया सामने आया। जब रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो नीतीश ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। इस दौरान मंच पर मौजूद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हाथ रोकते हुए कहा कि माला हाथ में दे दीजिए, लेकिन सीएम नीतीश ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहना दी।

इस दौरान संजय झा के रोके जाने से सीएम नीतीश थोड़े नाराज दिखे। उन्होंने माइक पर आकर कहा कि ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो। वायरल हो रहे इस वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होने एक्स पर लिखा कि ई गजब आदमी है भाई! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं, तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं? आपको बता दें स्वास्थ्य को लेकर तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार को घेरते आए हैं।

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले की सरकार ने राज्य में कुछ नहीं किया। पहले राज्य बदहाल था। 24 नवंबर को जबसे उनकी सरकार राज्य में बनी, तब से विकास कार्य किए जा रहे हैं । शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे। हिंदू -मुस्लिम में विवाद कराया जाता था। बहुत कम बच्चें स्कूल जाते थे। सड़कें बदहाल थी, बिजली नहीं थी। आज राज्य में सुशासन का राज स्थापित किया।

सीएम नीतीश इस दौरान 20 वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया । वहीं लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिए तंज कसा कि अपनी पत्नी को ही उन्होने मुख्यमंत्री बना दिया था। वे लोग सब कुछ अपने घर और परिवार के लिए करते हैं।

सीएम नीतीश ने शुरू की चुनाव प्रचार

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से की। मीनापुर हाई स्कूल में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और बीजेपी की रमा निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और 2005 से पहले के हालात के बारे में लोगों को बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!