‘अरे काहे भाग रही हो, जानोगी तब न…’नीतीश कुमार
सीवान में ‘समृद्धि’ की लहर!
समृद्धि यात्रा के तहत नीतीश कुमार गुरुवार को सीवान पहुंचे थे
71 विकासात्मक योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार समृद्धि यात्रा के क्रम में सीवान जिले में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया. कार्यक्रम के दौरान जब वे सभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ महिलाएं जाने लगीं. उनसे अपील करते हुए सीएम ने उन्हें रुकने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम छोड़कर जाने वाली महिलाओं से कहा, “अरे महिला सब काहे भाग रही हो… जानोगी नहीं तो कइसे जाओगी… इतना काम किए हम महिला के लिए… बैठो सब सुनो… कितना काम किया गया… जानोगी तब न ठीक रहेगा… इधर-उधर काहे के लिए जा रही हो…”
40 योजनाओं का शिलान्यास… 31 का उद्घाटन
सीवान पहुंचे नीतीश कुमार ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा में नवनिर्मित सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में सीवान जिले की 202 करोड़ रुपये की लागत से कुल 71 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 157 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का शिलान्यास एवं 45 करोड़ रुपये की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है.
मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मैरवा के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा सीवान जिले में संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक, स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया.
सीएम द्वारा तेल प्रसंस्करण इकाई के लिए सूर्यांश एफपीओ को 9 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही फार्म मशीनरी बैंक के लिए मुकेश कुमार, ग्राम कयलगढ़ बढ़ेरिया को 8 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त झोपड़ी मशरूम इकाई के लिए धर्मेंद्र राम को 89,750 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई.
कृषि सखियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे सभी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निरंतर जागरूक कर रही हैं. सरकार द्वारा उन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. इस प्रकार सीवान जिले के 11 प्रखंडों में कुल 23 कृषि सखियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
202 करोड़ की 71 योजनाओं का उपहार
मुख्यमंत्री आज सिवान के विकास को नई ऊर्जा देने के लिए कुल 202 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे। इसमें 157 करोड़ की लागत वाली 40 नई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जो आने वाले समय में जिले की तस्वीर बदलेंगी। साथ ही, 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई 31 योजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा।
समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि पहले पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन, उनकी सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की। उन्होंने बताया कि बीपीएससी के जरिए 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जबकि 2 लाख 68 हजार नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई है. इस तरह बिहार में शिक्षकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार हो गई है.
- यह भी पढ़े…………….
- सीएम नीतीश कुमार की सीवान यात्रा
- देश की बेटियां बना रही हैं नए रिकॉर्ड-पीएम मोदी
- पटना गर्ल्स हॉस्टल मामले में थाना इंचार्ज रोशनी पर क्यों उठ रहे सवाल? प्राइवेट ड्राइवर वाला मामला भी जानें
- मोतिहारी पुलिस ने विक्की हत्याकांड का किया खुलासा:4 आरोपी गिरफ्तार; पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद

