फिल्मों में दिखता है होली का सेलिब्रेशन

फिल्मों में दिखता है होली का सेलिब्रेशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रंगों के इस त्योहार से बॉलीवुड का भी पुराना नाता रहा है। ऐसी कई बॉलीवुड मूवीज रही हैं, जिनमें होली के सीन्स और गानों को दिखाया गया है।

फागुन (Phagun-1973)

 

धर्मेंद्र और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म फागुन में भी होली के सीन के बाद बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। फागुन के महीने में होली आती है और इस इमोशनल फिल्म की कहानी का नाम भी फागुन ही था। फिल्म में होली के दौरान धर्मेंद्र, वहीदा पर रंग डालते हैं, जिससे उनकी महंगी साड़ी खराब हो जाती है। वह गुस्से में धर्मेंद्र पर चिल्ला देती हैं। इसके कारण धर्मेंद्र घर छोड़कर चले जाते हैं और फिर फिल्म की कहानी बदल जाती है।

naidunia_image

शोले (Sholay – 1975)

 

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्म शोले भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म का निर्देशक रमेश सिप्पी और लेखक सलीम खान-जावेद अख्तर ने इस फिल्म में एक डायलॉग लिखा था। फिल्म का फेमस डायलॉग होली कब है, हर किसी की जुबान पर रहता है। फिल्म का गाना होली के दिन दिल मिल जाते हैं के बाद बड़ा ट्विस्ट आता है। इसके बाद ही गांव में डाकू गब्बर सिंह की एंट्री होती है।

naidunia_image

 

सिलसिला (Silsila-1981)

 

डायरेक्टर यश चोपड़ा की फेमस फिल्म सिलसिला का गाना रंग बरसे होली का सबसे पॉपुलर गाना है। इस गाने के बिना होली अधूरी मानी जाती है। फिल्म के इस गाने के बाद पूरी कहानी पलट जाती है। सिलसिला फिल्म में रेखा ने संजीव कपूर की पत्नी और जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इस गाने के दौरान जया के मन में सवाल उठ जाता है कि चांदनी और अमित के बीच कुछ चल रहा है और फिर फिल्म की पूरी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है।

naidunia_image

 

डर (Darr-1993)

 

शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म डर में भी होली का त्योहार मनाते दिखाया गया है। फिल्म में होली के त्योहार समय एक गाना दिखाया जाता है, जिसमें सुनील और किरण घूमते हुए दिखते हैं। वहीं, राहुल मेहरा अपनी प्रेमिका किरण को रंग लगाने के लिए आते हैं और ऐसा कर जाते हैं। इस पर सुनील को गुस्सा आता है। इसके बाद फिल्म में बड़ा क्लाइमैक्स देखने को मिलता है।

naidunia_image

 

Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela (गोलियों की रासलीला रामलीला – 2013)

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में भी होली का त्योहार दिखाया गया है। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रोमांटिक अंदाज में होली खेलते हैं। उनकी लव स्टोरी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। ऐसी ही हिंदी सिनेमा की कई फिल्में हैं, जिनमें होली फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया गया है।

naidunia_image

शोले फिल्म साल 1975 में रिलीज की गई थी और रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है. बता दें कि मूवी में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कपूर, अमजद खान ने काम किया था.

Mohabbatein

मोहब्बतें एक रोमांटिक फिल्म है और इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, अमरीश पुरी और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म में सितारे रंगों का त्योहार मनाते दिखे है. इस फिल्म में तीन कपल के प्यार की कहानी दिखाई गई है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Ramleela

गोलियों की रासलीला रामलीला साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा, सुप्रिया पाठक, शरद केलकर ने अहम किरदार निभाया है. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है. अगर आपने इसे नहीं देखा है तो आप मूवी को अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Yeh Jawani Yeh Diwani

साल 2013 में ये जवानी है दीवानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण कल्कि, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, फारुक शेख नजर आए है. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है और उसका बलम पिचकारी गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Raanjhanaa

रांझणा साल 2013 में रिलीज की गई थी और यह एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में धनुष और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में कुंदन और जोया के प्यार की कहनी दिखाई है. धनुष की ये मूवी आप अमेजान प्राइम पर देख सकते हैं.

Silsila

सिलसिला साल 1981 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसमें होली का त्योहार सितारे मनाते दिखे थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!