सीवान के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा- मंगल पांडेय
नगर स्थित सफायर इन होटल के सभागार में हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नगर स्थित सफायर इन होटल के सभागार में सीवान सदर विधानसभा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी मंगल पांडेय के साथ देर शाम एक बैठक हुई।
बैठक में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा एनडीए के प्रत्याशी का अभिनंदन किया गया। इसमें डॉक्टर, वकील, व्यवसायी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को माला पहनाकर अपनी ओर से जीत के लिए उन्हें आस्वस्त किया।
प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति एक संगठन है, जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी विचारों की मजबूती के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।
विकसित भारत के लिए बिहार को विकास के पद पर अग्रसर करना है। दुनिया में अर्थ एवं शस्त्र की पूजा होती है, इससे भारत आगे बढ़ रहा है, इसलिए बिहार को भी आगे बढ़ाना आवश्यक है। युवाओं को रोजगार देने वाले व्यक्ति के रूप में खड़ा करना है। इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
एक समय बिहार में 9 मेडिकल कॉलेज थे, आज 22 है, अगले कुछ ही वर्षों में 16 और मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। शिक्षा, रोजगार, अर्थ, सामरिक क्षेत्र,कौशल विकास में बिहार आगे बढ़ रहा है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा है, जिनके सहयोग से एनडीए मजबूती के साथ इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रहा है। सीवान विधानसभा के लिए हमने सदैव काम किया है और आगे भी इसके विकास के लिए तत्पर रहूंगा। लेकिन इस यज्ञ को पूर्ण करने के लिए आपका सहयोग चाहिए।
2025-30 के विकास के संकल्पों को हम पूरा करेंगे। आप सभी से हम वादा करते हैं की जो भी काम मेरे लिए लाया जाएगा उसे मैं समय के साथ अवश्य पूरा करूंगा।
वहीं आज प्रत्येक बच्चों के हाथ में इंटरनेट जैसी दुनिया है, जिससे समाज बदल रहा है। बिहार में भी बदलाव से विकास होगा। इसके लिए आपको एनडीए को वोट देना है। मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा।आपका आशीर्वाद मिलना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. एस.के. पांडेय डॉ. एम.डी. शादाब, डॉ. राम इकबाल गुप्ता, डॉ. शशि भूषण सिंहा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सबीना जावेद, डॉ. सुधांशु त्रिपाठी, लायंस क्लब में सम्मिलित नगर के प्रबुद्ध डॉक्टर, वैदेही के सदस्य गण एवं लोक अभियोजक प्रवीण कुमार गोप, अधिवक्ता आदित्य मिश्रा, राजीव रंजन राजू, अजय त्रिपाठी, दीपक कुमार वर्मा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अरविंद पाठक, डॉ.गणेश दत्त पाठक, अरविंद पाठक,विकास कुमार पांडेय, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अनमोल एवं उनकी टीम सहित सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्धगण उपस्थित रहे।


