लक्ष्य तय कर मेहनत करें तो सफलता निश्चित : मोनिका श्रीवास्तव

लक्ष्य तय कर मेहनत करें तो सफलता निश्चित : मोनिका श्रीवास्तव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

यूपीएससी में चयनित होने पर जीकेसी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

औरंगाबाद । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में बुधवार की रात संघ लोक सेवा आयोग में चयनित सुश्री मोनिका श्रीवास्तव के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर, विनय कुमार सिंहा, अजय कुमार संतोष , महेंद्र प्रसाद , इं बी के श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान सुश्री मोनिका श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह बुके एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी क्षेत्र में मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रयास किया जाय तो सफलता निश्चित है । उन्होंने युवा पीढ़ी खासकर छात्र-छात्राओं से कहा कि केंद्रीय अथवा राज्य सेवाओं में जाना कोई कठिन कार्य नहीं है लेकिन इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने की जरूरत है ।
सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी , निष्ठा और लगन से करने का प्रयास करूंगी । उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और इसमें मुझे योगदान देने का अवसर मिला है, मेरे लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ।
इस अवसर पर जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि मोनिका श्रीवास्तव औरंगाबाद जिले से यूपीएससी में चयनित होने वाली तीसरी महिला हैं और यह केंद्रीय सिविल सेवा तथा राज्य सेवा के लिए तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वह अपने कार्यों के जरिए राष्ट्र सेवा तथा जन सेवा करने का प्रयास करेंगी ।
समारोह में डॉ नीलम रानी , अजय वर्मा,मधुसूदन प्रसाद, श्रीराम अम्बष्ट, भारती श्रीवास्तव, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार सिन्हा ,गणेश प्रसाद , राजू रंजन सिन्हा, राजेश सिन्हा , सुनील सिन्हा, सूर्यकांत , उदय कृष्ण प्रसाद , दीपक बलजोरी , डॉ अभिषेक कुमार, अमित सिन्हा, अभय सिन्हा, डॉ वैभव श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, कामिनी वर्मा , संजना किशोर, सलोनी श्रीवास्तव, डॉ श्रुतिका श्रीवास्तव, अंजू सिन्हा, रूबी सिन्हा, ज्योति सिन्हा, पल्लवी प्रिया , रूमी रंजन आदि ने अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम का संचालन जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया ।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें : उत्कर्ष बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या 

आग लगने से आधा दर्जन कच्‍चा घर जलकर राख, हजारों की सपंति का हुआ नुकसान

पानापुर की खबरें : शादी के महज बारह दिन बाद दुल्हन फरार 

शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर  हुई चोरी

पटना में क्रिमिनल्स के टारगेट पर कारोबारी, 3 राउंड फायरिंग कर दुकान मालिक से बड़ी लूट, गैंग का एक गुर्गा.

अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन

पूर्वांचल कप गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पायल स्वीट्स ने पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को संघर्ष पूर्ण मैच में 6 रन से हराया

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।

विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय 

Leave a Reply

error: Content is protected !!