मशरक में अवैध बालू लदे ट्रक को हंगामा कर ले भागे,दो पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बरवाघाट गांव में जिला खान निरीक्षक अजनी कुमार ने दो बालू लदे ट्रक को जप्त कर लिया जिसमें एक ट्रक को ग्रामीणों की भीड़ कर बालू माफिया ले भागे। मामले में जिला खान निरीक्षक ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव में अवैध ओवरलोड बालू लदे 10 ट्रक जप्त किया गया जिसे थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वही दो बालू लदे ट्रक बंगरा काली स्थान से ग्रामीण सड़क की तरफ ले भागे जिसका पीछा किया गया तो बरवाघाट पुल के पास ग्रामीण रास्ते में एक ट्रक फस गया चालक से पूछने पर चालान नहीं होने की बात बताई गयी वही पूछताछ में वही खड़े शख्स ने ट्रक मालिक के रुप में अपना परिचय रंजीत कुमार सिंह गांव महमदपुर थाना महमदपुर जिला गोपालगंज बताया।
जो ग्रामीणों को इकट्ठा कर एक दस चक्का बालू लदा ट्रक ले भागा। वही ग्रामीणों में एक विशाल सिंह पिता बालेश्वर सिंह गांव सिकटिया थाना जामो जिला सिवान के रूप में हुई। मामले में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़े
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का संवाद, दिखा उत्साह
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग
छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत
मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा