सिधवलिया की खबरें : डुमरिया पुल से गंडक नदी में एक महिला गिरी

सिधवलिया की खबरें : डुमरिया पुल से गंडक नदी में एक महिला गिरी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिला के   महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एन एच 27 डुमरिया पुल से गंडक नदी में एक महिला गिर गई, सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को नदी से निकालकर ट्रामा सेंटर झझवा लाई जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि सोमवार की रात एक अज्ञात महिला पुल से गंडक नदी मे गिर गई l

ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी l मौक़े पर पुलिस ने उक्त महिला को नदी से निकालकर ट्रामा सेंटर झझवा मे लाई, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया l पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ल उन्होंने बताया कि उक्त महिला का उम्र 35 वर्ष के लगभग है l

वह मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला दिख रही हैं। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करा शव को सदर अस्पताल में रखा गया है तथा महिला के पहचान के लिए पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान जिले के सीमावर्ती इलाके थाने को तस्वीर भेजी गई है। और सोशल साइड के माध्यम से भी महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकती है l

 

 

आंधी पानी से पेड़ों पर गिरे वृक्ष

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सोमवार की रात्रि मे आंधी, तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ गए । सड़कों पर वृक्ष गिर पड़े जिससे आवागमन बाधित रहा l महम्मदपुर के दूधनाथ प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद के घर पर विशाल वृक्ष गिर जाने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो लोग इसमें घायल हैं जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। झझवा, सिधवलिया व करस घाट स्थित एन एच 27 पर वृक्ष गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया। सिधवलिया में विजली के तार पर वृक्ष गिर पड़े जिससे कई गावो की विजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश और तेज तूफान की वजह से प्रखंड के 13 पंचायत में 17 घंटा से बिजली गुल है। बिजली विभाग के द्वारा बताया गया की तार क्षतिग्रस्त हुए हैं मरमती कर बिजली बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े

बदलाव की कहानी: स्वास्थ्य सेवा की नई परिभाषा लिख रहा है अमनौर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली,  आवास पर्यवेक्षक सेकारण बताओ नोटिस

टेंपो चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना का हुलासगंज पुलिस ने 24 घंटे में किया उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली

रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद

दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को  मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा

बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार, नीट मामले में कई एडमिट कार्ड और नगदी बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!