जनता मेला में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर ठाकुरबाड़ी मंदिर जनता मेला में शारदीय नवरात्रि पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर भब्य जुलुस निकाली गई. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने सीर पर लाल पट्टी डाले जय माता दी ,जय माता दी,शेरा वाली जय माता दी,ज्योता वाली जय माता दी की जय जयकारा करते हुए अमनौर बाजार होते हुए सर्वोदय मेला पहुँचे.
जहा वहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा से आचार्यो द्वारा मंत्रोच्चारण कर मिलन कराया तथा खोइचा भराई रश्म किया गया. माता रानी को वाहन पर जाते देख नम आंखों से एक ही टके सब देख रहे थे सबके जुबा पर बस यही था शायद,हमनी के छोरी के नगरीय नु हो कहाँ जइबू ए मई, तुहु बारू हमरो हमतरिया नू हो कइसे करी हम बिदाई. विसर्जन जुलूस रेवाधाट गंडक नदी पहुँचा जहां मुर्ति विसर्जन विधि विधान से किया गया.
इस दौरान मेला के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ, सचिव दिपक शर्मा, विजय कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, गोपाल प्रसाद, मानिकचंद प्रसाद जयसवाल, दिपक कुमार खटीक, राजा गुप्ता, बिरजू प्रसाद, नवीन जयसवाल, विकास महतो,अमन सोनी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. जबकि विधि व्यवस्था को लेकर अमनौर पुलिस बल के जवान तैनात रहे.
यह भी पढ़े
बिहार बनेगा मिसाल, देशभर में लागू होंगे बदलाव-मुख्य चुनाव आयुक्त
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति सदस्यों की हुई बैठक
जनता जनार्दन की पीड़ा में साथ खड़ा रहना मेरा धर्म है : इंजीनियर प्रमोद कुमार
चुनाव की तारीखों से हम संतुष्ट नहीं हैं-कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने लखनऊ में जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना