Headlines

बलिया में सपा नेता ने बोर्ड परीक्षा देने आई छात्रा से स्कूल में किया रेप, जान से मारने की दी धमकी, अब गिरफ्तार

बलिया में सपा नेता ने बोर्ड परीक्षा देने आई छात्रा से स्कूल में किया रेप, जान से मारने की दी धमकी, अब गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल के प्रबंधक और समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव (55) को छात्रा से रेप के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है.आरोप है कि बोर्ड परीक्षा देने आई 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधक ने एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था. पीड़िता के चाचा ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी जनार्दन यादव की सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ की फोटो भी है, जो अब वायरल हो रही है.

 

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव रहने व्यक्ति ने भीमपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी का एडमिशन बलिया के निजी स्कूल में हुआ था, जो कि 10वीं क्लास में है. भतीजी का परीक्षा केंद्र एसवीबीसीआईसी खरऊपुर ऊस्कर में था, जिसके प्रबंधक जनार्दन यादव हैं. आरोप है कि 1 मार्च को गणित का पेपर था. छात्रा पेपर देने स्कूल पहुंची थी. तभी प्रबंधक जनार्दन यादव ने प्रश्न पत्र समझाने के बहाने छात्रा को विद्यालय परिसर स्थित एक अलग कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से भतीजी डरी सहमी रहने लगी थी, पूछने पर रोते हुए पूरी जानकारी दी. चाचा ने परिवार की सुरक्षा की की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि भीमपुरा थाने पर दसवीं में पढ़ने वाले छात्रा के चाचा से लिखित शिकायत मिली थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि 1 मार्च को एक निजी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा गणित पेपर के दिन क्लास रूम में ले जाकर छात्रा के साथ गलत कार्य किया गया था. किसी से न बताने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े

भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी

मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद  पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी

वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!