बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज
लापरवाही बरतने पर SP का बड़ा एक्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधुबनी में कलुआही थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी में हुई डकैती के बाद मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में एक एएसआई, दो सिपाही और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई लूट की घटना के समय गश्ती में लापरवाही को लेकर की गई है।दरअसल, यह घटना 28 अगस्त 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है।
कलुआही थाना अंतर्गत ग्राम मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में पांच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गोदाम में मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की और 1.5 लाख रुपये नकद एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।घटना की जानकारी मिलते ही SP योगेन्द्र कुमार ने तत्काल मामले की स्वयं मॉनिटरिंग शुरू की और कार्रवाई करते हुए कलुआही थाना में तैनात एएसआई संतोष कुमार (गश्ती पदाधिकारी), सिपाही बिपिन कुमार, चौकीदार मोहम्मद शमीम समेत एक अन्य सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
इसके अलावा थाना अध्यक्ष पायल भारती से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा लूटकांड में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पटना में सरेशाम धाय धाय, युवक को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
खगड़िया में जमीन कारोबारी पर हमला:मुख्य शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर धूमधाम से खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
सिधवलिया की खबरें : झपकी आने से एनएच पर कंटेनर पलटा
राष्ट्रीय प्रभारी के नगर आगमन पर उमड़ा जनसमूह, हुआ भव्य स्वागत