गोपालगंज : शादी में जयमाला की जगह दूल्‍हा करने लगा हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

गोपालगंज   : शादी में जयमाला की जगह दूल्‍हा करने लगा हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के गोपालगंज में  विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि बिहार सरकार ने शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई है. गैरजिम्मेवार लोग सरकार की दी हुई गन से ही कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. हर्ष फायरिंग का ताजा मामला यादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव का है. बता दें कि गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के रहनेवाले अशोक शाही के बेटे निरंजन शाही की बारात यादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव के कन्हैया शाही के घर गई थी. यहीं हर्ष फायरिंग की गई.

 

बारात में बारातियों के द्वारा आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था और गांव के ही सरकारी स्कूल में बारात का पड़ाव रखा गया था. यहां आर्केस्ट्रा के दौरान बारात में दूल्हे के साथियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की. वहीं, साथियों के हाथ से बंदूक लेकर दूल्हा भी फायरिंग करता नजर आया है. इस वीडियो में हर्ष फायरिंग के वक्त नोट बरसाते लोग भी दिख रहे हैं.

हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सदर एसडीपीओ मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट देंगे. जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

 

दूल्हे के पिता होमगार्ड जवान हैं और वह कुचायकोट के सरकारी अस्पताल में तैनात हैं. पद और पोस्ट पर रहने के बाद भी इनके बेटे की शादी में बिहार सरकार की पाबंदी की धज्जियां उड़ाई गईं. सवाल यह है कि जब कानून के ही रखवाले का बेटा ही हर्ष फायरिंग कर कानून तोड़ेगा तो कानून की रक्षा कौन करेगा.

यह भी पढ़े

कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

जेपी का सपना साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी , लालू की सम्पूर्ण क्रांति बेनामी सम्पत्ति बनाने तक- सुशील कुमार मोदी

भारत स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!