दहेज में स्कार्पियों  नहीं मिलने पर ससुराल वाले महिला को घर से निकाला

 

दहेज में स्कार्पियों  नहीं मिलने पर ससुराल वाले महिला को घर से निकाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

2015 में हुई थी हिन्दू रीति-रिवाज से शादी

पीड़िता की मां के सामने मारपीट कर आरोपी ने किया बलात्कार

श्रीनारद मीडिया,सीवान(बिहार):

 

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव की एक महिला को दहेज में स्कार्पियों नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया गया है। महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला एकमा थाने के खानपुर निवासी पन्नालाल मिश्र की बेटी व नेतवार निवासी राकेश पांडेय की पत्नी है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार सुनीता देवी की शादी 2015 में नेतवार निवासी राकेश पांडेय के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई है। शादी के समय पीड़िता के परिजनों ने अपने औकात के अनुसार दान-दहेज दिया था। शादी के बाद से पीड़िता को स्कार्पियो के लिए मायके वालों पर दबाव बनाने के लिए कहा जा रहा था।

उसके इनकार करने पर हमेशा उससे मारपीट की जाती थी। अंतत: उसे एक दिन मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया। जिसपर उसके पति राकेश पांडेय पीड़िता के घर पहुंचा और उसे रखने का आश्वासन देकर गाड़ी में बैठा कर नेतवार के लिए चल दिया।

रास्ते में बावना बाजार से पहले सुनसान में पीड़िता की मां के सामने मारपीट कर बलात्कार किया। साथ हीं गाड़ी से उतार दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बताते चले कि राकेश पांडेय वहीं है जो बड़हरिया विधायक बच्‍चा पांडेय, पूर्व एमएलसी टून्‍नाजी पांडेय पर मारपीट एवं धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े

बंध्‍याकरण आपरेशन के 10 साल बाद महिला को हुआ बच्चा,पिता ने मांगा न्याय

मशरक पुलिस ने शराब से भरा ऑटो और तीन बाइक किया जप्त, धंधेबाज फरार

महम्मदपुर गांव में पुलिस चौकी के पास  जिम का उद्घाटन

आसिया खातून निर्विराध चुनी गयी  हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख 

बेदाग रहा Arun Jaitley का राजनीतिक सफर,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!