मशरक में जनता पुराने चेहरों से दिखी नाराज, नए उम्मीदवारों के सिर पर सजाया ताज

मशरक में जनता पुराने चेहरों से दिखी नाराज, नए उम्मीदवारों के सिर पर सजाया ताज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख सारण (बिहार )


सारण जिले के मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने नए चेहरों पर अधिक भरोसा जताया है। अधिकतर पुराने उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। प्रखंड के 15 पंचायतों की मतगणना छपरा के इंजिनियरिंग कॉलेज में हुई। मशरक प्रखंड की 15 में से 3 को छोड़कर बाकी सीट पर नए उम्मीदवारों ने चुनाव जीता। विकास और भ्रष्टाचार की वजह से नये चेहरे का उदय हुआ है।शुक्रवार को हुई मतगणना में मशरक प्रखंड का रिजल्ट आया है।

शुक्रवार देर शाम मशरक प्रखंड के सभी 15 पंचायतों का रिजल्ट आ गया। रिजल्ट काफी चौंकाने वाले हुए। जनता ने अपना फैसला सुनाते हुए पंचायत की तस्वीर को बदल दिया है। 15 पंचायतों में 12 नये मुखिया चुने गए। तीन पुराने चेहरे को जनता ने फिर से एक बार और मौका दिया है।रिजल्ट आने के बाद प्रखंड की जनता से राय जानने की कोशिश की तो जनता ने नए चेहरे को लेकर काफी उम्मीद जताई है।

जनता ने कहा कि नये चेहरे से विकास और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। पुराने चेहरे के बारे में लोगों ने बताया कि नए चेहरे को भी मौका मिलना चाहिये। विकास और भ्रष्टाचार पर लोगों ने दो टूक बात कही कि चुनाव जीतने के बाद हम लोगों की कोई अहमियत नहीं दिखती है। जब चुनाव का समय आता है तब हम लोगों की अहमियत दिखती है। इसलिये बदलाव जरूरी था।

खैर बदलाव तो हो गया। लेकिन देखना अब ये है कि नए चेहरे से जो जनता को उम्मीद है, वो धरातल पर कितनी दिखती है। मुखिया में चांद कुदरिया से धर्मेंद्र मांझी, बहरौली से अजीत सिंह, कर्ण कुदरिया से असरफ अली, डुमरसन से बच्चा लाल साह,बंगरा से चन्द्रशेखर सिंह,अरना से अनिल ठाकुर, कवलपुरा से पप्पू सिंह, सोनौली से इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, मदारपुर से जितेन्द्र सिंह,गंगौली से ज्ञानति देवी,सेमरी से रेखा देवी,खजुरी से सुनील राय,दुरगौली से निक्की देवी मुखिया बनी।वही बाकी बचें पदों पर देर रात तक गिनती जारी है।

यह भी पढ़े

कला सांस्कृतिक दुत अमीर चंद को  सीवान  संस्कार भर्ती ने दी श्राद्धांजलि

दरौली के बौना बाजार में  ताला तोड़ नगदी समेत डीजल पेट्रोल की चोरी   

करवाचौथःअखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत, सज गए बाजार, शुरू हुई तैयारियां

पचरूखी  में पंचायत चुनाव के सामग्री वितरण के दौरान कुव्‍यवस्‍था को लेकर हुआ जमकर हंगामा, देखे लाइव वीडियो

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!