पचरूखी  में पंचायत चुनाव के सामग्री वितरण के दौरान कुव्‍यवस्‍था को लेकर हुआ जमकर हंगामा, देखे लाइव वीडियो

पचरूखी  में पंचायत चुनाव के सामग्री वितरण के दौरान कुव्‍यवस्‍था को लेकर हुआ जमकर हंगामा, देखे लाइव वीडियो

सुबह नौ बजे से रात्रि 10 बजे तक मतदान कर्मियों को नहीं मिला सामग्री और पैसा

प्रखंड नाजिर और पचरूखी बीडीओ के लापरवाही के कारण मतदान कर्मी 12 घंटा हुए परेशान

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले में  पंचायत निर्वाचन के चौथे चरण में पचरूखी और आंदर प्रखंड में 24 अक्‍टूबर को मतदान होने वाले हैं। इस मतदान को लेकर 22 अक्‍टूबर को पचरूखी प्रखंड  में होने वाले मतदान को लेकर लगभग सतरह सौ मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय के पीछे मैदान में सामग्री लेने के लिए आये हुए थे। लेकिन प्रखंड प्रशासन के लचर व्‍यवस्‍था और प्रखंड नाजीर रतनेश्‍वर तिवारी के अडियल रवैये के कारण सामग्री लेने आये सैकड़ों महिला पुरूष मतदान कर्मी  परेशान हुए। सब्र का बांध टूटने के बाद मतदान कर्मी आक्रोशित होकर जमकर विरोध किया।

समय से नहीं प्रारंभ हुआ सामग्री वितरण : 

प्रखंड कार्यालय में मतदान कर्मियों को सुबह  नौ बजे बुलाया गया था। लगभग सतरह सौ मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय के पीछे बने टेंट में आ कर बैठ गये। लेकिन समय से उनको सामग्री, पैसा वितरण नहीं किया गया।  दोपहर एक बजे से मतदान कर्मियों को पहले उपस्थिति बनाकर उनको नियुक्ति पत्र दिया गया। उसके पश्‍चात उनकों सामग्री वितरण किया गया। सामग्री वितरित करते ही शाम के चार बजे गये। पैसा बांटने के लिए प्रखंड नाजीर द्वारा पंडाल में बने दस रूम के बाहर चार काउंटर लगाये गये। जहां अधिक भीड़ होने के कारण स्थिति बिगड़ गयी । बार’बार प्रखंड प्रशासन द्वारा पैसा बांटने के नियम बदलने से आक्रोशित मतदान कर्मी आक्रोशित हो गये तथा मंच पर जाकर जमकर विरोध किया और बीडीओ को बुलाने की मांग करने लगे। 

सामग्री वितरण पंडाल में नहीं थे पचरूखी बीडीओ – 

सामग्री वितरण के लिए पचरूखी प्रखंड कार्यालय के पीछे मैदान में बने पंडाल में  बीडीओ  मौजूद नहीं थे। जब शाम छह बजे मतदान कर्मी आक्रोशित होकर मंच पर बैठे कर्मियों भाग खड़े हुए तब बीडीओ वहां पहुंचे।  आक्रोशित मतदान कर्मियों के बीच पहुंचे बीडीओ रविरंजन उनका कोपभाजन हुए। मतदान कर्मी जहां अक्रोशित थे वहीं उनको वहां पर्याप्‍त सुविधा जैसे पानी आदि नहीं मिलने  के कारण बीडीओ पर भड़ाश निकाले। इस दौरान बीडीओ बार – बार प्रखंड नाजीर को सभी रूम में काउंटर लगा पैसा बांटते का निदेश देते रहे लेकिन प्रखंड नाजीर उनका आदेश का नजर अंदाज करता रहा, जिससे मतदान कर्मी प्रखंड नाजीर को पीटने का भी प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला।

मतदान कर्मियों के डीएम से शिकायत करने पर पहुंचे वरीय अधिकारी – 

शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे तक मतदान कर्मियों को सामग्री, पैसा नहीं मिलने पर इसकी शिकायत मतदान कर्मी डीएम सीवान के फोन पर किये। फोन पर शिकायत करने के पश्‍चात जिला पंचायती राज पदाधिकारी व सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर मौके पर पहुंचे जहां कुव्‍यवस्‍था का आलम देख संबंधित पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई करने का आश्‍वासन देकर  मतदान कर्मियों को शांत कराया और  राशि बांटने का कार्य प्रारंभ कराया।  रात्रि 11 बजे तक मतदान कर्मी महिला पुरूष प्रखंड कार्यालय में जमे रहे।

सामग्री वितरण करने का नहीं था कोई पूर्व तैयारी

प्रखंड कार्यालय के द्वारा  सामग्री वितरण में  प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय के अनुभवी और कुशल कर्मचारियों को न लगा  ग्राम कचहरी सचिव को पैसा बांटने के लिए प्रखंड नाजिर के द्वारा लगाया जाना कुव्‍यवस्‍था का कारण बना। वहीं इसकी कोई प्‍लान नहीं होना भी कारण था। मतदान कर्मियों ने श्रीनारद मीडिया को बताया कि एक तो कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ दूसरा जब नियुक्ति पत्र दिया गया उसी समय नियुक्ति पत्र के साथ राशि और सामग्री मतदान कर्मियों के टेबल पर प्रदान किया गया होता तो इस तरह की कुव्‍यवस्‍था नहीं होती।

कुव्‍यवस्‍था और प्रखंड नाजीर के मनमानी का आलम यह था कि जब बीडीओ सभी रूम में पैसा बांटने का आदेश दिया तो प्रखंड नाजीर अपने प्रधान सहायक , अंचल सहायक सहित अन्‍य कर्मचारियों को पैसा आदि नहीं दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि देर रात मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय में रहे।

बहरहाल जो भी जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई हो या न हो पचरूखी प्रखंड का सामग्री वितरण कार्यक्रम जिला प्रशासन के कार्य शैली पर प्रश्‍न चिन्‍ह खड़ा कर दिया है। रात्रि दस बजे तक रिजर्ब मतदान महिला कर्मी वहां मौजूद दी। अगर उनके घर जाने के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना अगर हो जाती तो जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन अपना हाथ खिंच लेने में कोई कोताही नहीं करता। इस कुव्‍यवस्‍था को लेकर मतदान कर्मियों में काफी रोष व्‍याप्‍त है। सभी कर्मियों को सब सामग्री भी नहीं मिला है। अब देखना है कि पचरूखी प्रखंड प्रशासन के कुव्‍यस्‍था को लेकर मतदान के किस तरह संपन्‍न कराया जाएगा यह यक्ष प्रश्‍न बन गया है।

यह भी पढ़े

रसूलपुर में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की आत्महत्या

जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ 09-टू-09 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र

रेलवे स्टेशन व बस अड्‌डा पर होगी कोविड जांच, पॉजिटिव पाये जाने पर आइसोलेशन में किया जायेगा भर्ती

बसन्तपुर में शुक्रवार को कुल 181  अभ्‍यर्थियों ने किया नामांकन 

 लकड़ी नबीगंज में 23 अक्टूबर से होगा  पंचायत चुनाव का नामांकन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!