राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में तेजस्वी को बताया बिहार का भविष्य
तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील, राजद ने किया सामाजिक न्याय पर जोर
एकमा में राजद का शक्ति प्रदर्शन, सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय जनता दल सारण जिला इकाई द्वारा सोमवार को “सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम” का आयोजन एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवासीय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव व संचालन जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनान खां ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र तांती, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, विधायक राजेश कुमार सिंह, युवा नेता दिलीप राय सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व आमजन का विधायक श्रीकांत यादव ने स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
नेताओं ने साधा सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारने का काम राजद व खासकर लालू प्रसाद यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि आज जब सामाजिक अन्याय व जातीय असमानता फिर से सिर उठा रही है, ऐसे समय में तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता की जरूरत है जो अपने संघर्ष व नीति के साथ बदलाव ला सके।
पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल कागज पर योजनाएं बनाती है, जबकि जमीनी स्तर पर आम जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में राजद को वोट देकर सामाजिक न्याय की सरकार बनाएं।
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील:
कार्यक्रम में वक्ताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए कहा कि वे युवाओं, किसानों व मजदूरों की आवाज हैं। नेताओं ने कहा कि तेजस्वी सरकार ने 17 महीने के अल्प कार्यकाल में जो काम किए, वह इस बात का प्रमाण है कि राजद की नीयत साफ व नीति मजबूत है।
राजद को बताया गरीबों, शोषितों, वंचितों व अल्पसंख्यकों का सच्चा हितैषी:
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मनान खां ने कहा कि लालू यादव ने जिस तरह 90 के दशक में सामाजिक बदलाव की शुरुआत की, उसी रास्ते पर आज तेजस्वी यादव आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार व विकास के लिए राजद को मजबूत करें।
इनकी रही मौजूदगी:
कार्यक्रम में मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कन्हैया यादव, अहमद अली, जितेंद्र यादव, मनोज कुमार, डॉ परशुराम शर्मा, डॉ अजय पंडित, भीम राम, लहलादपुर प्रखंड प्रमुख मनोज गुप्ता, नंदलाल राम, रुदल बिन, तारकेश्वर साह, दीपक प्रसाद कुशवाहा, चंद्रमा राम, बलीराम राम, प्रमोद राम, प्रदीप महतो, उमाशंकर महतो, रामाशंकर धानुक, विनोद साह गोंड सहित
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, राजद समर्थक, ग्रामीण महिला-पुरुष व युवा उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़े
बदलाव की कहानी: स्वास्थ्य सेवा की नई परिभाषा लिख रहा है अमनौर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, आवास पर्यवेक्षक सेकारण बताओ नोटिस
बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली
रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा
बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार, नीट मामले में कई एडमिट कार्ड और नगदी बरामद