सीवान में अपराधियों ने चाकू घोंपकर युवक की कर दी हत्या , मामला प्रेम प्रसंग का
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के बीच बाजार में अपराधियों ने युवक की हत्या कर देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक जब मॉल से खरीददारी करके घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने चाकू घोंपकर मर्डर कर दिया। घटना शहर के महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है। मृत युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया निवासी हृदया नंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार है। लोगों ने सीवान बड़हरिया रोड जाम कर हंगामा किया। करीब तीन घंटे से रोड जाम है।
एसपी ने घटना का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। सदर अस्पताल में मौजूद मृतक का मनसा हाता निवासी दोस्त बताया कि घटना से पहले रवि ने मोबाइल पर कॉल किया था। बताया था कि मॉल में कई लड़के झगड़ा करने पर उतारू हैं। सूचना मिलने पर वह मॉल में पहुंचा तो झगड़ा करने वाले लड़कों में एक परिचित भी था। वोमॉल के बाहर ले जाकर झगड़े की वजह समझने और मामला शांत कराने की कोशिश में था।
लेकिन, जैसे ही रवि मॉल के बाहर निकला कि कई लड़के उसे पकड़कर सड़क की दूसरी तरफ लेकर चले गए और मारपीट शुरू कर दिए। जब तक वह अपने दोस्त रवि के पास पहुंचा तो पाया कि इसके शरीर से खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसपी मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि युवक को उसके परिचित युवक ने ही बुलाकर चाकू घोंपकर मार डाला।
घटना का कारण प्रेम प्रसंग का मामला है। चाकू घोंपने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर लोगों ने रोड जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड होगी फाइलेरिया मरीजों की जानकारी, 17 हजार मरीजों का बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड
बिहार में मजदूरों का पलायन नहीं रुक तो मैं आंदोलन करूंगा रणविजय सिंह
अमनौर में पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
छपरा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई अत्याधुनिक सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट की सुविधा
वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग