तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.

तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हैदराबाद में विजय संकल्प सभा (Vijaya Sankalpa Sabha in Hyderabad) को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना भी अब डबल इंजन की सरकार चाहती है. तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार बनेगी, तो यहां का विकास और तेजी से होगा. पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि तेलंगाना के लोग, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं. तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है.

प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है तेलंगाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

हर भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास किया

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है. देशवासियों के जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए हमने निरंतर काम किया है. उन्होंने कहा कि जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में भागीदार बनाया है. यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है.

देश के नागिरकों को भाजपा पर है विश्वास

देश की महिलाओं को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है, उनकी सुविधा बढ़ी है. अब वो राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है. यही तो सबका साथ, सबका विकास है. इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है.

तेलंगाना में भाजपा को मिल रहे समर्थन में हो रही वृद्धि

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक और झलक हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली.

मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली

स्वच्छ भारत अभियान से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है. उज्ज्वला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है.

बहनों-बेटियों का स्वास्थ्य सुधर रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण की सुविधाओं को हमनें तेलंगाना के गांव गांव तक पहुंचाया है. इसी का परिणाम है कि आज बहनों-बेटियों का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है और उनके जीवन पर संकट भी कम हुआ है.

नारी शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का कर रहे प्रयास

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस 21वीं सदी में देश के नारी शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों में जमा धनराशि में महिलाओं की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण महिलाओं के मामले में ये आंकड़े और भी ज्यादा हैं.

तेलंगाना में खोले गये 1 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते

प्रधानमंत्री ने कहा कि जन धन योजना के तहत पूरे देश में 45 करोड़ बैंक खाते खोले गये. इनमें से 1 करोड़ से ज्यादा जन धन बैंक खाते तेलंगाना में खोले गये हैं. इनमें से 55% से ज्यादा खाते महिलाओं के हैं.

रिसर्च और इनोवेशन का भी बड़ा केंद्र है तेलंगाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना भारत में रिसर्च और इनोवेशन का भी एक बड़ा केंद्र है. कोरोना काल में वैक्सींस को लेकर, दूसरे साज-ओ-सामान को लेकर जो काम यहां हुआ है, उसने पूरी दुनिया में करोड़ों जीवन बचाने में मदद की है. उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हमने स्थानीय भाषा में पढ़ाई को प्राथमिकता दी है. जब तेलुगू में टेक्नोलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई होगी, तो तेलंगाना के गांवों की, गरीब परिवार की माताओं के सपने सच होंगे.

आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त कर रहा रामागुंडम खाद कारखाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को रामागुंडम खाद कारखाना भी सशक्त कर रहा है. बीते दशकों में देश के जो अनेक खाद कारखाने बंद हुए थे, उनमें से ये भी एक था. वर्ष 2015 में हमने इसे फिर से चालू करने के लिए काम शुरू किया. लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया. उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो, उनको अपनी उपज का अधिक से अधिक दाम मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार 5 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. आत्मनिर्भरता के लिए पीएम मोदी ने 5एफ (5F- फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन, फॉरेन) का मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने 5एफ को इस तरह से परिभाषित किया-

  • फार्म टू फाइबर
  • फाइबर टू फैक्ट्री
  • फैक्ट्री टू फैशन
  • फैशन टू फॉरेन

नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी सोच के तहत हमने तय किया कि टेक्सटाइल में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनायेंगे. टेक्सटाइल पार्क लगता है, तो किसानों को फायदा होता है. मजदूरों को काम मिलता है. व्यापार-कारोबार भी फलता-फूलता है. इनमें से एक मेगा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण तेलंगाना में भी होने वाला है. टेक्सटाइल पार्क यहां बन जायेगा, तो तेलंगाना के किसानों को तो लाभ होगा ही, यहां हजारों नौजवानों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे. उन्होंने कहा कि हैदराबाद देश की आत्मनिर्भरता का प्रमुख सेंटर है.

धान की एमएसपी में की गयी वृद्धि

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो. उन्हें उनकी उपज का लाभ मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. पानी से जुड़े लगभग 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार काम कर रही है. बीते 6 सालों में केंद्र ने तेलंगाना के किसानों से 1 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की है. लागत का डेढ़ गुणा पैसा भी दिया है. इस बार भी धान की एमएसपी में 80 रुपये की वृद्धि कर उसे 2,000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा कर दिया है.

तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतर कनेक्टिविटी

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती हो या उद्योग, हर क्षेत्र के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत जरूरी है. हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे. पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल हाई-वे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है. वर्ष 2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2,500 किलोमीटर के नेशनल हाई-वे थे, आज 5 हजार किलोमीटर लंबा नेटवर्क है.

गांवों को भी नेशनल हाई-वे से जोड़ा गया

उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं, बल्कि गांवों को भी नेशनल हाई-वे से जोड़ते हुए 2,700 किमी से अधिक सड़कें बनायी जा चुकी हैं. पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे फेज के तहत लगभग ढाई हजार किमी की नयी सड़कों के लिए भी 1,700 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत किये गये हैं.

कनेक्टिविटी के लिए अभूतपूर्व काम किये

हैदराबाद में यातायात को सुगम बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है. केंद्र सरकार 1500 करोड़ की लागत से 4 और 6 लेन के कई फ्लाईओवर और एलीवेटेड कॉरिडोर बना रही है. हाई-टेक सिटी में जाम की परेशानी कम करने के लिए 350 किलोमीटर परिधि कि रिजनल रिंग रोड भी बनाने जा रही है.

180 किलोमीर लंबी नयी रेल लाइन बिछायी गयी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे. पिछले 8 वर्षों में नेशनल हाई-वे की लंबाई डबल हुई. रेलवे में भी 8 वर्षों में तेलंगाना के लिए 31 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं. 180 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन बिछायी जा चुकी है.

तेलंगाना को विकास के नये शिखर पर ले जायेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के दूसरे शहरों और गांवों में भी असीम सामर्थ्य है. यहां के किसानों के पास देश और दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. प्रकृति ने भी कुछ कमी नहीं रखी है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी, तो तेलंगाना के हर शहर, तेलंगाना के हर गांव के विकास के लिए यहां और तेजी से काम होगा. हमें सबको पॉजिटिविटी से जोड़ना है. सबको विकास से जोड़ना है. तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज करना है. सबका प्रयास से ही हम तेलंगाना को विकास के नये शिखर पर ले जा सकते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!