चर्चित गुड़िया हत्याकांड में ससुर ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, 5 दिनों बाद भी नहीं मिला गुड़िया का सिर

चर्चित गुड़िया हत्याकांड में ससुर ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, 5 दिनों बाद भी नहीं मिला गुड़िया का सिर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर चंवर में पांच दिनों पूर्व बरामद सिरकटी युवती को लेकर नया मोड़ आ चुका है। इस हत्याकांड में बाप ही बेटी का हत्यारा निकला है। ऐसा आरोप लगाते हुए बड़हरिया थाना क्षेत्र के बीवी के बागरा के निवासी राजेंद्र सिंह और मृतका गुड़िया के नाना राजेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद अवधेश सिंह को हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बनाया है।

हालांकि पुलिस इस हत्याकांड को शुरु से ही ऑनर किलिंग का मामला बताती रही है। बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गांव के अवधेश सिंह की 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी अपने मामा के घर बीवी के बंगरा गांव में रह रही थी। गुड़िया के आवेदन पर पुलिस ने गुड़िया के पिता अवधेश सिंह को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गयी है।

यह दीगर बात है कि पुलिस अभी तक 18 वर्षीया गुड़िया का सिर बरामद करने में नाकाम रही है।लेकिन पुलिस का मानना है कि जैसे ही हत्यारे की गिरफ्तारी होगी,उसकी निशानदेही पर गुड़िया का सिर भी बरामद कर लिया जायेगा। विदित हो कि सात मई को जामो थाना क्षेत्र के मेघवार के अवधेश सिंह की पुत्री का सिरकटा शव थाना क्षेत्र के बालापुर के चंवर पाया गया था। हालांकि तभी से पुलिस सिर की तलाश में जुट गयी थी।

ज्ञात हो कि गुड़िया कुमारी जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गांव के अवधेश सिंह की पुत्री गुड़िया कुमारी गत 17 सालों से अपने मामा के घर बंगरा में रहती थी। केवल एक साल के लिए कोरोना काल के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण अपने पिताजी के साथ सूरत में चली गई थी। इधर दो सप्ताह पहले वह घर आई थी। उसके बाद एक सप्ताह पहले वह अपने माता पिता के साथ सूरत जा रही थी और ट्रेन पर से हाथ छुड़ाकर भाग गयी थी। दूसरे दिन उसकी सिरकटी लाश पायी गयी।इस संबंध में परिजन द्वारा कहीं भी कोई आवेदन नहीं दिया गया था।

रेलवे जीआरपी में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी और नहीं किसी थाने में ही गुमशुदगी का सनहा दर्ज हुआ था। जिससे बड़हरिया थाना को कंफर्म हो गया कि ये ऑनर किलिंग का मामला है। वहीं लड़की के नाना राजेंद्र सिंह ने अपने दामाद यानी लड़की के पिता अवधेश सिंह को ही आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में अपने दामाद पर ही हत्या कर देने का शक जाहिर करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 18 साल पहले जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गांव के अवधेश सिंह से की थी।उनका दामाद नशेड़ी है।हो सकता है कि वह नशे की हालत में अपनी ही पुत्रि गुड़िया का कत्ल कर दिया हो।

ऐसा आवेदन गुड़िया के नाना राजेंद्र सिंह ने थाने में दिया है।। बहरहाल मामला जब पुलिस जब पहले से जानती थी कि यह ऑनर किलिंग का मामला है।फिर आज 5 दिन बीतने के बाद भी गुड़िया कुमारी के हत्यारे को अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं किया गया । जब पुलिस समझ गई थी कि यह घर के सदस्यों यानी उसके माता-पिता या मामा और नाना मिलकर उसकी हत्या की है तो फिर अभी तक गुड़िया के कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच चल रही है । बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े

छपरा में प्रतिभा रत्न अवार्ड में सम्मानित हुए जीनियस छात्र-छात्राएं

सिधवलिया की खबरें : खेत से काम कर घर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्‍कर से हो गई मौत

शौच के लिए निकली विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर की दरिंदगी

सीवान : गाेरेयाकोठी के बिन्‍दवल पैक्‍स अध्‍यक्ष उमाशंकर पांडेय के बड़े भाई गत 5 मई से घर से गायब

असम  से चला मजदूर नहीं पहुंचा घर, पत्नी समेत परिजन परेशान

Leave a Reply

error: Content is protected !!