सीवान : गाेरेयाकोठी के बिन्‍दवल पैक्‍स अध्‍यक्ष उमाशंकर पांडेय के बड़े भाई गत 5 मई से घर से गायब

 

सीवान : गाेरेयाकोठी के बिन्‍दवल पैक्‍स अध्‍यक्ष उमाशंकर पांडेय के बड़े भाई गत 5 मई से घर से गायब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अफराद से बस पकड़ आंख दिखाने के लिए सीवान जाने की बात कहीं

एक सप्‍ताह से पूरा परिवार है परेशान

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र  से बड़ी खबर आ रही है। पिपरा गांव निवासी व बिन्‍दवल पैक्‍स  अध्‍यक्ष उमाशंकर पांडेय के बड़े भाई जटाशंकर पांडेय गत 5 मई से घर से गायब है। इस संबंध में पैक्‍स अध्‍यक्ष श्री पांडेय ने स्‍थानीय थाना में आवेदन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जटाशंकर पांडेय गत 5 मई को अपने पास के एक लड़के को बाइक से लेकर अफराद गये वहां से सीवान के लिए बस पकड़ लिए। साथ गये युवक से आंख दिखाने के लिए सीवान जाने की बात घर वालों को बताने को कह दिया। देर शाम तक जब वे घर नहीं आये तो परिजन सगे संबंधियों  के पास फोन कर पूछताछ शुरू कर दिया।

 

घटना के एक सप्‍ताह तक परिजन गांव व आस पास के लोग जो देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर नौकरी कर रहे हैं उनके पास भी फोन कर पूछताछ किया लेकिन उनकी कोई सूचना नहीं मिला।  जब कोई सुराग नहीं मिला तो पैक्‍स अध्‍यक्ष उमाशंकर पांडेय ने स्‍थानीय गोरेयाकोठी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है।

 

इस संबंध में श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए पैक्‍स अध्‍यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि कोई भी व्‍यक्ति इनके बारे में जानकारी देगा उसको ईनाम दिया जाएगा। उन्‍होंने अपने मोबाईल नंबर 7004733061 पर इसकी जानकारी देने का अपील किया है।

श्रीनारद मीडिया भी अपने पाठकों से यह अपील करता है कि इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो हमारे मोबाईल नंबर 7903725947 पर दे सकते हैं।  जटाशंकर पांडेय अगर आप कहीं भी हो तो आपके परिवार के पिता, भाई, पत्‍नी और बच्‍चें आपके राह देख रहे हैं आप अपने घर आ जाइये ।

यह भी पढ़े

बिहार के नालंदा के एक  आभूषण दुकान को हॉलमार्क का दुरुपयोग करना पड़ा महंगा 

आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो गुटों में  हुई जमकर मारपीट 

जाम से कराह रहा है रघुनाथपुर, कुम्भकर्णी नींद में सोया है  प्रशासन

रघुनाथपुर पुलिस ने शराब के साथ दो, शराब कांड के एक फरार अभियुक्त व दो मारपीट के आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्किल से ही जीवन में आएगी समृद्धि: सीए हिमांशु कुमार

रघुनाथपुर   के पूर्व मुखिया गोपाल सिंह के शिक्षक पुत्र के  नियोजन को वर्तमान मुखिया ने किया रद्द,  स्कूल में आने पर लगाई रोक

Leave a Reply

error: Content is protected !!