मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल

मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / छेदी पाल निवासी मुड़ादेव रोहनिया निवासी ने मीडिया के सामने सुनाई अपनी आपबीती बताया की अपने निजि तालाब में मछली पाल किये हुए है हमारे तालाब पर अनिल शर्मा पुत्र स्वर्गीय देवनाथ सिंह ,रिशु सिंह पुत्र अनिल कुमार शर्मा पुत्र सौरभ सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह और निकेत सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह तथा विजय कुमार सिंह पुत्र रमेश प्रसाद सिंह निवासी गड़ सराय डंगरी (भगवतीपुर) टिकरी के निवासी देखे गये थे | बताया की मछली पालन को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा है मछली पालन किये गये तालाब पर आए और तालाव में कुछ डाल रहे थे तभी मेरे घर की औरतो ने देखा कि तालाव में कुछ डाल रहे है जब उन्हे रोक गया तो गाली गलौज देते हुए चले गये |

कुछ देर बाद हमारे घरवालों ने फोन करके बताया कि तालाव की सारी मछलियां तड़प रही है मरने की स्थिति में है जब मे तालाव पर आया तो देखा की काफी मछलियां मरकर ऊपर आ गयी है ।

छेदी पाल ने आरोप लगाते हुए बताया की इन्हीं लोगो ने तालाब मे जहरीला प्रदार्थ डाला जिससे मेरे तालाव की काफी मछलियां मर गयी है जिससे लगभग दो लाख को नुकशान हो गया है |

सूचना पर अखरी चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी मौके पर तालाब का किया निरीक्षण जिसमें की देखा तालाब में सभी मछलियां मरी हुई पानी के ऊपर उतरायी हुई थी जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा एफआईआर कराने के लिये छेदी पाल को रोहनिया थाना भेजा गया जहां पर रोहनिया थाने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया |

Leave a Reply

error: Content is protected !!