बड़हरिया में महिला मदरसा के छात्रावास का हुआ उद्घाटन

बड़हरिया में महिला मदरसा के छात्रावास का हुआ उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* बच्चियों की शिक्षा से संवरता है दो परिवार

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला बड़हरिया प्रखंड के शफी छपरा स्थित हजरत ऐएशा जामियातुल बन्नात मदरसा शफी छपरा में सोमवार को मदरसा कमेटी के सदर कमालुद्दीन अहमद,मौलाना इफ्तेखार अहमद उर्फ बेदम सीवानी, जिला पार्षद पति सोनू सेराज, सेक्रेटरी अली असगर, कोषाध्यक्ष रेयाजुद्दीन अहमद व इकरामुल हक आदि फीता काटकर निशवां हॉस्टल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके मदरसे की तरक्की व बेहतरी को लेकर सदर कमालुद्दीन अहमद की सदारत में बैठक हुई। विदित हो कि बच्चियों के लिए छह हॉल बनाये गये हैं। जहां स्टडी सेंटर, किचेन शेड,वॉस रुम सहित अन्य गतिविधियों के लिए कमरे निर्धारित किये गये हैं।

बैठक में बड़हरिया मदरसा के हेड मास्टर बेदम सीवानी ने बच्चियों की शिक्षा पर बल देते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी बच्चियों को हरहाल में पढ़ायें,ताकि बच्चियों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चियों को शिक्षित होने से दो परिवार संवरता है। मदरसे की बुनियाद की चर्चा करते हुए मदरसा के सचिव अली असगर ने कहा कि इस निशवां मदरसा की बुनियाद वर्ष 2000 में हुई थी, तभी से इसकी तरक्की के लिए क्षेत्रवासी फ्रिकमंद रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज यह मदरसा सारण प्रमंडल अपने तरह का अकेला मदरसा है,जहां तमाम संसाधन उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।बच्चियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, मौलाना कासिम अफाकी, मौलाना निजामुद्दीन, मो समीउल्लाह, मो मजिबुल हक, इंचार्ज मौलाना अब्दुल सलाम, बाबुद्दीन अहमद, मौलाना शमशाद मिसबाही, इम्तियाज अहमद खान, मौलाना मैनुद्दीन मिसबाही, फखरुद्दीन, जलालुद्दीन, नौशाद आलम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बीडीसी बैठक में छाया पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा

लोकलुभावन का मतलब क्या है?

टीबी हारेगा, देश जीतेगा के संकल्प के साथ मरीज़ों की खोज के साथ किया जाता हैं जागरूक 

उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का प्रमुख कारण एनीमिया 

साहित्य के एक कालखंड को नामवर युग के नाम से जाना जायेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!