महिला विश्व कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया

महिला विश्व कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

महिला विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड (Laura Wolvaardt) ने कहा कि उनकी टीम ने जीत के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन किस्मत साथ नहीं दे पाई. लगातार दूसरी शतकीय पारी खेलने के बावजूद वोल्वार्ड अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. यह मुकाबला खेल भावना, संघर्ष और जज्बे से भरा हुआ था.

जीत के करीब पहुंचकर मिली हार

फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई. कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने शानदार 101 रन की पारी खेली, जबकि एनेरी डर्कसन ने उनका अच्छा साथ दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को उम्मीद दी. लेकिन डर्कसन के आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया. वोल्वार्ड भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं, जिससे टीम की उम्मीदें टूट गईं.

वोल्वार्ड का संघर्ष, टीम की साझेदारी

वोल्वार्ड ने मैच के बाद कहा कि उनकी और डर्कसन की साझेदारी टीम के लिए बहुत अहम थी. उनका मानना था कि अगर वे थोड़ी देर और टिक जातीं तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था. उन्होंने बताया कि आखिरी 10 ओवरों में रन की रफ्तार बनाए रखना मुश्किल हो गया, और दोनों अहम विकेट जल्दी गिरने से दबाव बढ़ गया.

साउथ अफ्रीका टीम की वापसी 

साउथ अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत खराब की थी. पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 69 रन पर सिमटने के बाद उन्हें 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कप्तान वोल्वार्ड ने कहा कि यह टीम की जुझारूपन और एकजुटता की निशानी है. उन्होंने अपने कोच मंडला माशिम्बी के साथ तालमेल को भी टीम की सफलता का बड़ा कारण बताया.

लौरा वोल्वार्ड का शानदार प्रदर्शन

वोल्वार्ड का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने सेमीफाइनल में 169 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी और फाइनल में 101 रन बनाए. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में उनके वनडे खेल में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि जीतने के लिए आक्रामक और सकारात्मक रहना जरूरी है, और उन्होंने इस बार अपनी बल्लेबाजी में यही अपनाने की कोशिश की.

लगातार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका महिला टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 2023 और 2024 में टीम टी20 विश्व कप की उपविजेता रही और अब 2025 के वनडे विश्व कप में फाइनल तक पहुंची. वोल्वार्ड ने कहा कि यह उनकी टीम की निरंतरता और मेहनत का सबूत है. उन्होंने कहा पहले हम कभी-कभी ही फाइनल तक पहुंच पाते थे, लेकिन अब हम लगातार तीन बार फाइनल खेल चुके हैं, जो हमारे विकास को दिखाता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!