भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ते हुए 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. सिराज ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शाई होप (103 रन) को क्लीन बोल्ड किया. सिराज ने इस साल अब तक आठ मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 1,575 गेंदें (262.3 ओवर) फेंकी हैं और 26.91 की औसत से 37 विकेट लिए हैं. उन्होंने 39 मेडन भी दर्ज किए, 996 रन दिए और 70 रन देकर 6 विकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा पेश किया. उनकी इकॉनमी रेट 3.79 रही.
दूसरी पारी में सिराज ने चटकाए दो विकेट
दूसरी ओर, मुजरबानी ने नौ मैचों में 1,660 गेंदें (276.4 ओवर) फेंकी हैं और 28.63 की औसत से 36 विकेट लिए हैं. उन्होंने 47 मेडन ओवर फेंके, 1,031 रन दिए और 58 रन देकर 7 विकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. उनकी इकॉनमी रेट 3.72 थी और उन्होंने सीजन के दौरान तीन बार पांच विकेट लिए. दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में मेहमान टीम ने 78 ओवर में 252/3 से फिर से खेलना शुरू किया, जिसमें शाई होप और रोस्टन चेज क्रीज पर नाबाद थे.
होप के बल्ले से लंबे समय बाद निकला शतक
होप ने पारी की अपनी 204वीं गेंद पर अपना शतक पूरा करने के लिए 82वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया, जिसे मोहम्मद सिराज ने फेंका था. 84वें ओवर की अंतिम गेंद पर जब टीम का स्कोर 271 रन था, होप (214 गेंदों पर 103 रन) मोहम्मद सिराज के शिकार बने और पवेलियन लौट गए. टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टेविन इमलाच अगले बल्लेबाज थे जो रोस्टन चेज के साथ क्रीज पर शामिल हुए. दोनों बल्लेबाज 22 रन ही बना पाए थे कि इमलाच (13 गेंदों पर 12 रन) पारी के 90वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए.
भारत को मिली जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य
कैरेबियाई टीम ने 32वें ओवर में 298 के स्कोर पर अपना छठा और सातवां विकेट कुलदीप यादव की गेंद पर ही गंवाया. कलाई के स्पिनर ने पहले रोस्टन चेज (40) और फिर खैरी पियरे (0) को अपने ओवर में आउट किया. 300 रन का आंकड़ा पार करने के बाद, रोस्टन चेज की अगुवाई वाली टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए. 307 के स्कोर पर वॉरिकन (3) और 311 के स्कोर पर एंडरसन फिलिप्स (2) आउट हो गए. चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी 390 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 58 रन और बनाने हैं.
चौथे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 58 रन दूर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन समाप्त हो गया है. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हो गए. साई सुदर्शन और केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए है. मंगलवार को पहले सत्र में ही खेल खत्म होने की उम्मीद है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ने दो सेशन का खेल खत्म हो गया है. चाय तक वेस्टइंडीज की टीम ने 361 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. अभी तक वेस्टइंडीज के पास 91 रनों की बढ़त है. क्रीज पर ग्रीव्स और सील्स की जोड़ी टीकी हुई है. पारी खत्म करने के लिए भारत को एक विकेट की जरुरत है.


