इंदौर (ग्रामीण) डीआईजी मनोज कुमार सिंह का एकमा में हुआ भव्य स्वागत

इंदौर (ग्रामीण) डीआईजी मनोज कुमार सिंह का एकमा में हुआ भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow


सारण जिला के  मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव के मूल निवासी एवं शिक्षक स्व. शिव जतन सिंह के पुत्र तथा पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह के अग्रज, मध्य प्रदेश के इंदौर (ग्रामीण) के डीआईजी मनोज कुमार सिंह रविवार की शाम अपने पैतृक जिले पहुंचे।

दो दिवसीय पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के क्रम में वे दाउदपुर स्थित महाराणा प्रताप व एकमा स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एकमा बाजार के हंसराजपुर स्थित सुपर बाजार परिसर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार के सुशासन सहित सारण पुलिस प्रशासन सराहना की गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय से ही क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण संभव है।

व्यवसायी अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में फूलमाला पहनाकर एवं अभिनंदन समारोह के माध्यम से डीआईजी मनोज कुमार सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, आरती व तिलक लगाने पर एकमा के सुपर मार्केट परिसर में सम्मान समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

समारोह में एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रानू कुमार, पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, स्वर्णकार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण प्रसाद वर्मा, मुकेश सोनी, नोनिया समाज के नेता रवि कुमार महतो, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, मंटू सिंह, प्रदीप कुमार पप्पू, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, डॉ. जयप्रकाश प्रसाद, गिरिधर गोपाल सिंह, विनय सिंह विक्की, एबीपीएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, पत्रकार वीरेश सिंह, के. के. सिंह सेंगर, संजीत अकेला आदि अन्य व्यवसायी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि डीआईजी मनोज कुमार सिंह का आगमन क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। सभी गणमान्यजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर प्रगति की कामना की।

यह भी पढ़े

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

एक गीत का देश बन जाना : “वंदे मातरम्” की वैचारिकी

टीम इंडिया की हुई हार,क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!