खरीफ कर्मशाला में खरीफ योजनाओं सहित खेती की नई तकनीक की दी गई जानकारी

खरीफ कर्मशाला में खरीफ योजनाओं सहित खेती की नई तकनीक की दी गई जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन बड़हरिया में खरीफ कर्मशाल सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन प्रखंड विकास बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार, उपप्रमुख रामकली देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, प्रभारी तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहखयक तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर सिन्हा एवं दीपशिखा आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

किसानों को संबोधित करते हुए उपप्रमुख रामकली देवी ने कहा कि किसान अधिक से अधिक कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लें।

वहीं बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने कह कि कृषि विभाग द्वारा सभी योजना जैसे कृषि यंत्रीकरण, बागवानी बीज ,मिट्टी जांच ,जैविक खेती, नई तकनीक से खेती आदि योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाती है। इन सभी योजना का लाभ लेकर किसान सुगमता से खेती करके अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं।

 

जबकि सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है और आने वाले समय में हर पंचायत में कस्टम हायरिंग योजाना अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक स्थापित किया जाएगा ।

जिससे छोटे किसानों को खेती करने में आसानी होगी। क्योंकि छोटे किसान महंगे और बड़े यंत्र लेने और रखने में सक्षम नहीं है । अब यंत्र लेने के लिए किसान अनुदान काटकर डीलर को पैसा देना है। पहले किसान को यंत्र लेने के लिए पूरा पैसा डीलर को देना पड़ता था। और सब्सिडी किसान के खाता में आता था।

 

कृष्ण कुमार मांझी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिस किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है वह अपना ईकेवाईसी एनपीसीआई और आधार त्रुटि नाम का सुधार अतिशीघ्र करा लें। जिससे आने वाला किस्त का लाभ मिल सके। वहीं प्रभारी तकनीकी प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष खरीफ योजना में अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम धान बीज 125 कुंतल , 10 वर्ष से अधिक धान बीज 100 कुंतल , मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अन्तर्गत प्रति राजस्व गांव दो किसान को प्रति किसान 6 किलो बीज 90% अनुदान पर अनुदानित दर पर मरुआं बीज 6 कुंतल तथा प्रत्यक्षण श्री विधि 15 एकड़ जीरो टिलेज 19 एकड़ तथा तनाव रोधी 17 एकड़ तथा जैविक खेती अंर्तगत पक्का बर्मी बेड 75 यूनिट का पूरे बड़हरिया प्रखंड का लक्ष्य है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने किसानों का आह्वान करते हुए बताया कि जिस किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है,वे अपना ईकेवाईसी एनपीसीआई और आधार त्रुटि नाम का सुधार अतिशीघ्र करा लें। जिससे आने वाला किस्त का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अरविंद कुमार,लेखापाल उमेश कुमार , कार्यपालक सहायक अजीत कुमार, कौशल किशोर लाल,

पूर्व मुखिया सालदेव साह, किसान सुदर्शन सिंह, कृष्णा शर्मा,आकाश कुमार, रविंदर कुमार, शशि प्रकाश, कमलेश्वर प्रसाद, हरेश कुमार, बृजकिशोर शर्मा, माजिद अली, आसिम अली, नीलम देवी, कृपा देवी, लीलावती देवी, सरस्वती देवी, सुमन देवी सहित अन्य किसान उपास्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!