अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला.

अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर यमन के हाउती विद्रोहियों ने अबूधाबी हवाईअड्डे के पास बड़ा हमला किया है। अबूधाबी पुलिस ने जानकारी दी है कि हाउदी विद्रोहियों ने यूएइ के मुसाफ्फा इलाके में ड्रोन से हमला किया। ड्रोन इलाके में तेल के तीन टैंकरों पर गिराया गया। इसके बाद तेल के टैंकरों में जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की आग अबूधाबी हवाई अड्डे तक पहुंच गई। इस हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक के मारे जाने की सूचना है, जबकि हमले में छह लोग घायल हुए हैं।

एएफपी न्यूज एजेंसी के हवाले से अबूधाबी पुलिस ने बताया कि ड्रोन से तेल के टैंकरों पर किया गया विस्फोट इतना जोरदार था कि अबूधाबी अंतरराष्ट्री हवाई अड्डे के नए निर्माण स्थल पर भी आग फैल लग गई। हालांकि, हवाईअड्डे पर ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय मीडिया की मानें तो इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हाउती विद्रोहियों ने ली है। इससे पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं।

अबूधाबी पुलिस ने राज्य समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम पर एक बयान में घटना का पूरा ब्यौरा देते हुए बताया कि तीन ईंधन टैंकरों में तेल फर्म ADNOC की भंडारण सुविधाओं के पास औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में यह विस्फोट हुआ था, और जिसके कारण अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माण स्थल पर आग लग गई थी।

बड़ी घटना को दिया गया अंजाम 

यकीनन यह घटना बड़ी है और खतरनाक है। बयान में घटना के तुरंत बाद कहा गया था कि घटनाओं से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बाद में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। प्रारंभिक जांच में दोनों जगहों पर एक छोटे विमान के कुछ हिस्सों को जो संभवत एक ड्रोन हो सकते हैं उन्हें दिखाया गया है। साथ ही घटना की पूरी जांच सिरे से शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि यमन के हाउती गुट के सैन्य प्रवक्ता, जो सऊदी अरब के नेतृत्व में और संयुक्त अरब अमीरात सहित एक सैन्य गठबंधन से जूझ रहा है, उसने कहा कि समूह ने ‘यूएई में गहरा’ एक सैन्य अभियान शुरू किया और आने वाले घंटों में वह विवरण की घोषणा करेगा।वहीं संयुक्त अरब अमीरात द्वारा समर्थित गठबंधन समर्थक बल हाल में यमन के शबवा और मारिब के ऊर्जा उत्पादक क्षेत्रों में हाउती के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया है. इसमें दो भारतीय (India) और एक पाकिस्तानी (Pakistan) नागरिक की मौत हो गयी है. 6 अन्य घायल हो गये हैं. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने दो भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि की है.

यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. डब्लयूएएम के हवाले से दुबई की अल-अरबिया इंग्लिश ने यह जानकारी दी है. अबु धाबी की पुलिस ने मुसाफा में तीन पेट्रोलियम टैंकर में विस्फोट की पुष्टि की है. कहा गया है कि घायलों में कई लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं.

अबु धाबी (Abu Dhabi News) में तेल के तीन टैंकरों में ड्रोनों की मदद से किये गये विस्फोट की वजह से सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मुख्य हवाई अड्डे के एक विस्तार पटल पर आग लग गयी. अबु धाबी पुलिस ने एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport Attack) पर लगी आग को ‘मामूली’ बताया. उन्होंने कहा कि आग शहर के मुख्य विमानपत्तन के एक विस्तार पटल पर लगी, जो निर्माणाधीन है.

हूती विद्रोहियों ने किया यूएई पर हमला का दावा

अबु धाबी की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी एडीएनओसी के एक भंडारण केंद्र के पास तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की एक अलग घटना की भी जानकारी दी गयी. इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है. अबु धाबी से देश की सरकार और विदेश नीति का संचालन होता है.

अबु धाबी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों इलाकों में गिरने का पता चला है, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं. इनसे विस्फोट और आग की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

राष्ट्रपति मून जेई-इन यूएई के दौरे पर

संयुक्त अरब अमीरात में यह घटना उस वक्त हुई है, जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन यूएई के दौरे पर हैं. संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ मून की मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने यूएई को सतह से हवा में प्रहार करने वाली मध्यम दूरी की दक्षिण कोरियाई मिसाइलों की बिक्री के लिए करीब 3.5 अरब डॉलर का समझौता किया.

यूएई और यमन के बीच वर्ष 2015 से संघर्ष चल रहा है. यमन में अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ हमला छेड़ने वाले सऊदी नीत गठबंधन में यूएई अहम सदस्य था. हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि उनके समूह ने यूएई में अंदर तक हमला किया है.

सरेई ने ज्यादा जानकारी नहीं देते हुए कहा कि जल्द ही एक बयान जारी किया जायेगा. हूती विद्रोहियों ने अबु धाबी के हवाई अड्डे पर और अमीरात स्थित बराकाह परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर पहले हो चुके हमलों को अंजाम देने का भी दावा किया था. हालांकि, यूएई के अधिकारियों ने इन्हें खारिज कर दिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!