Israel Hamas War:बंकर में छिपे अमेरिकी विदेश मंत्री और PM नेतन्याहू,क्यों?

Israel Hamas War:बंकर में छिपे अमेरिकी विदेश मंत्री और PM नेतन्याहू,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल हमास युद्ध हर गुजरते दिन के साथ और भी खतरनाक होता जा रहा है। युद्ध कितना भयावह रूप ले चुका है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इजरायल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी जान बचाने के लिए बंकर में छिपना पड़ा। दरअसल, एक रॉकेट हमले से बचने के लिए दोनों नेताओं ने यह कदम उठाया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री और पीएम नेतन्याहू के बीच तेल अवीव में मौजूद रक्षा मंत्रालय के एक कमांड सेंटर में बैठक चल रही थी। तभी रॉकेट हमले का सायरन बजा। दोनों नेता मीटिंग को बीच में छोड़कर बंकर में जाकर  छिप गए। करीब पांच मिनट तक दोनों नेताओं को बंकर में छिपे रहना पड़ा।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध कैबिनेट के साथ सचिव की बैठक के दौरान हवाई हमले के सायरन बज गए और वे पांच मिनट के लिए बंकर में छिप गए।”

इजरायल का दौरा करेंगे जो बाइडन

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्डन का भी दौरा करेंगे।

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन पहले इजरायल के दौरे पर जाएंगे। यहां वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन रवाना होंगे। यहां उनकी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात होगी।

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति अपनी उस बात को फिर से स्पष्ट करेंगे। उन्होंने पहले भी था कि इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है। इसके अलावा इजरायल दौरे पर राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका की स्थिति को रेखांकित करेंगे।

इसके अलावा जो बाइडन इजरायल दौरे के बाद जॉर्डन का भी दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन पहले इजरायल के दौरे पर जाएंगे। यहां वह पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जॉर्डन रवाना होंगे। यहां उनकी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात होगी।

1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की गई जान

बता दें कि हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है, जिसमें 30 अमेरिक नागरिक भी शामिल हैं। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा देंगे। ट्रंप ने कहा कि वह लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन से आने वाले शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगाएंगे। ट्रंप ने एक कविता भी पढ़ी, जिसमें उन्होंने अप्रवासियों की तुलना जहरीले सांपों से की। ट्रंप ने कहा कि हम जिहादियों के साथ सहानुभूति रखने वाले विदेशी नागरिकों को US से निर्वासित करेंगे।

यहूदी विरोधी छात्रों के वीजा को किया जाएगा रद

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देंगे, जो इजरायल के अस्तित्व के अधिकार में विश्वास नहीं करता है और उन विदेशी छात्रों के वीजा को रद किया जाएगा जो यहूदी विरोधी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!