स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का अनुपालन करना बेहद जरूरी, दिशा-निर्देश के आलोक में रहने से रह सकते हैं सुरक्षित

स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का अनुपालन करना बेहद जरूरी, दिशा-निर्देश के आलोक में रहने से रह सकते हैं सुरक्षित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

-कटिहार मेडिकल कॉलेज सहित जिले के 74 केंद्रों पर सुचारू रूप से किया जा रहा हैं टीकाकरण कार्य

-सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के साथ ही मस्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सबसे जरूरी

श्रीनारद मीडिया, कटिहार,  (बिहार):


वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करना हम सभी के लिए जरूरी है। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में रहने मात्र से ख़ुद व आपके संपर्क में रहने वाले सभी दोस्त या परिवार भी सुरक्षित रह सकता है। कटिहार के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आमलोगों से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सहयोग करने की जरूरत हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर पहले से ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकती है। इसलिए सभी लोग इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी बचाव का ख्याल रखें। ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया जिले के 74 टीकाकारण केंद्र स्थलों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में केवल 45 वर्ष उम्र से ज्यादा के लोगो को ही कोरोना का टीके दिए जा रहे हैं। जिनको भी टीका लेना है वह अपने साथ आधार कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर आयें और आसानी से अपना टीकाकारण करा सकते हैं। क्योंकि पर्याप्त मात्रा में कोविशील्ड पूरे जिले के सभी टीकाकारण केंद्रों पर उपलब्ध हैं।

कटिहार मेडिकल कॉलेज सहित 74 केंद्रों पर सुचारू रूप से किया जा रहा हैं टीकाकरण कार्य: डॉ डीएन झा
ज़िला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल, रेलवे अस्पताल, कटिहार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रिडिएंट अस्पताल, सदर प्रखंड व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहित जिले में 74 टीकाकारण स्थलों पर टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। कोरोना जांच या टीकाकरण के बाद अगर किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो जल्द ही नज़दीकी के स्वास्थ्य कर्मी या टीकाकरण स्थल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते उसका उपचार किया जा सके। कोविशील्ड का प्रथम डोज़ लेने के बाद कम से कम 45 दिनों बाद ही दूसरी डोज़ मिलेगी। किसी कारणवश दूसरी डोज लेने में विलंब हुई हैं तो वह कभी भी अपने टीकाकरण केंद्र आकर टीके लगवा सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि जिस घर, गांव या मुहल्ले के निवासियों ने अपना-अपना टीका लगवा लिया है तो आसपास के लोगों को भी जागरूक कर उनको भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीके लेने के बाद भी अगर किसी व्यक्तियों के अंदर कोरोना संक्रमण की शिकायत आती है तो उन्हें किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के साथ ही मस्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सबसे जरूरी: डीआईओ
डीआईओ डॉ डीएन झा ने बताया वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए सबसे जरूरी यह है कि हर किसी के चेहरे मास्क से ढंके होने चाहिए, अपने हाथों को हर आधा घंटे पर सैनिटाइजर से धोते रहे एवं कम से कम दो गज की सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करें। अगर आप सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं, या फ़िर सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह मटरगश्ती करते हैं तो आप ऐसे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं जो संक्रमण का शिकार है। अपनी लापरवाही के कारण आप खुद भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उसी संक्रमण से आप अपने दोस्तों या घर के अन्य पारिवारिक सदस्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं। अगर आप जागरूक होते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हैं तो ऐसे में आप किसी भी परेशानियों से मुक्त रह सकते हैं। चिलचिलाती धूप में बेवजह घर से निकलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर बहुत ज्यादा जरुरी हो तभी आप घर से बाहर जा सकते है। बाहर जाते समय पूरी तरह मास्क व ग्लब्स के साथ सैनिटाइजर को भी अपने साथ लेकर जाएं। ताकि हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को पूरी तरह से सैनिटाइज करते रहें। बाहरी चीजों को छूने या संपर्क में आने से परहेज करें। संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए इसका विशेष ख़्याल रखने की जरूरत हैं। क्योंकि आपकी जिंदगी बहुत ज्यादा कीमती है।

संक्रमण से बचाव को लेकर नियमों का करना होगा अनुपालन :
-बिना मास्क व फेसकवर के घर से बाहर न निकलें।
-किसी से मिलने या बात करने के दौरान दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।
-बेवजह घर से बाहर या भीड़भाड़ वालें इलाकों में जाने से बचें।
-हर आधे घण्टे पर साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
-घर से निकलते समय अपने पास अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर अवश्य रखे।

यह भी पढ़े

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक 

पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत

गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू

भाजपा पदाधिकारी के परिजन की इलाज के अभाव में मौत, पार्टी नेताओं से लेकर अधिकारियों तक लगाते रहे गुहार

अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी

Leave a Reply

error: Content is protected !!