सीवान के जनसुराजी साथियों ने पटना मेँ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

सीवान के जनसुराजी साथियों ने पटना मेँ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज का विधानसभा घेराव, तीन मांगों को लेकर एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर लेकर CM नीतीश से मिलने पहुंचे थे जन सुराज के हजारों कार्यकर्ता

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

विधानसभा घेराव करने निकले जन सुराज कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पटेल गोलंबर पर रोका और लाठियां चलाईं, कई समर्थक हुए घायल

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला, अपनी 3 मांगों का ज्ञापन सौंपा

 

श्रीनारद मीडया, सीवान (बिहार):

 

सिवान के जनसुराजी साथियों ने पटना मेँ गत बुधवार को बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पटना मेँ पुलीसिया रवैया को लोकतंत्र पर हमला बताया. जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पटना मेँ घटित घटना को जन जन तक बताने के लिए जिले के सभी जनसुराजी साथी गुरुवार से अभियान छेड़ दिया है तथा आगामी विधानसभा चुनाव मेँ इसका पुरजोर जबाब स्कूल की बस्ता पर बटन दबा कर देने का संकल्प लिया.ज्ञात हो कि

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गत बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 3 मांगों को लेकर विधानसभा घेराव का नेतृत्व किया। बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस से हजारों जन सुराज के समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर दोपहर 12 बजे के करीब निकले। एयरपोर्ट रोड होते हुए जन सुराज के कार्यकर्ता पटेल गोलंबर तक पहुंचे। पटेल गोलंबर पर पुलिस ने जन सुराजियों को रोकने की असफल कोशिश की। लेकिन पहला बैरिकेड तोड़कर सभी लोग विधानसभा की ओर बढ़ने लगे।

इसके बाद पुलिस ने फिर रोकने को कोशिश की तो प्रशांत किशोर समेत हजारों कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। काफी देर तक पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की। इस दौरान पटना पुलिस ने जन सुराज के निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी कर दिया। लाठीचार्ज में कई समर्थकों को गंभीर चोट लगी। कई के सिर फूटे। कई कार्यकर्ता पुलिस से धक्का-मुक्की में घायल भी हुए।

समर्थकों पर लाठीचार्ज हुआ तो PK भड़के, प्रशासन से कहा- इनको को क्यों मारा, दम है तो मुझे मारकर दिखाओ, बिहार भर में सरकार का निकलना मुश्किल कर देंगे

इस दौरान प्रशांत किशोर मीडिया से बात करते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को चैलेंज करते हुए कहा कि आपने बच्चों पर लाठीचार्ज क्यों किया? नीतीश कुमार से परमिशन लेकर आइए और मुझपर लाठीचार्ज करिए। हिम्मत है तो ऐसा करिए, फिर देखिए, कल से बिहार भर में सरकार का निकलना मुश्किल कर देंगे।

प्रशांत किशोर ने बताया कि मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्य सचिव यह लिखकर नहीं देंगे कि हमारी मांगों पर कितने दिन में कार्रवाई होगी, तो अब आगे नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। एक लाख आदमी लाकर घर को घेर लेंगे। वो निकल नहीं पाएंगे।

मुख्य सचिव से मिला जन सुराज का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, 3 मांगों वाला ज्ञापन सौंपा

इस बीच पटना जिला प्रशासन की ओर से जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव से मिलने के लिए ले जाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की 3 मांगों का ज्ञापन सौंपा। मनोज भारती ने बताया कि बिहार की जनता के लिए अहम इन तीन मुद्दों पर जन सुराज ने एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिए हैं।

इन तीन मांगों में शामिल है –
1. साल 2023 की जातीय जनगणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता कब मिलेगी?
2. 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने के वादे का क्या हुआ?
3. भूमि सर्वे के नाम पर वंशावली, रसीद और दाखिल-खारिज में हो रही लूट कब रुकेगी?

मुख्य सचिव से तीनों मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशांत किशोर और हजारों कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से वापस हो गए।

यह भी पढ़े

अपराध: बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हाजीपुर में 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार:छपरा में ICICI बैंक लूट की योजना नाकाम, मैसेंजर चैट से हुआ खुलासा

बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा, पूरे 7 अपराधियों की भूमिका आई सामने, जानिए डिटेल

बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार

बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग

क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग

सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्‍पादन करने का दिया निदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!