जीरादेई क्षेत्र संत महात्माओं का क्षेत्र रहा है
जनकल्याण के लिये संत समागम का आयोजन ।
दहेजमुक्त शादी संपन्न हुआ ।
जीवन का वास्तविक आनन्द सेवा सुमिरन और सत्संग में ।
देश के विभिन्न राज्यों से आये सत्संगी ।
लंगर ( भंडारे)में शामिल हुए हजारों सत्संगी ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के रुइया बंगरा गांव में मंगलवार को निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया ।
इस संत समागम के अनुयाई सागर संग सुमन । बीना दहेज शादी के बंधन में बंधे ।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन का यह पहल समाज को सबल बनाने का काम करता है जिससे बीना खर्च एवं दिखावे के बीना शादी कराने का परंपरा अनवरत बढ़ता रहेगा ।
महात्माओं ने कहा कि जीरादेई क्षेत्र संत महात्माओं का क्षेत्र रहा है ।उन्होंने बताया कि जीवन का वास्तविक आनन्द सेवा में ही है ।उन्होंने कहा कि गुरु में आस्था व विश्वास हो तो जीवन में हर कष्ट का निवारण सम्भव है ।उन्होंने बताया कि ब्रह्म ज्ञानप्राप्ति के बाद परिवार में प्यार और सम्मान का माहौल होता है ।
महात्मा विक्रमा जी ने कहा कि सत्संग का आयोजन जन कल्याण के निमित किया जाता है ।उन्होंने बताया कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अशांत जीवन यापन कर रहा है मात्र सत्संग ही ऐसा माध्यम है जो उसे शांति दिला सकता है । उन्होंने बताया कि खासकर युवा वर्ग जो भटकाव की ओर अग्रसर हो रहे है उन्हें सत्संग से जुड़ना चाहिए ताकि जीवन के उद्देश्य तक पहुचने में सुविधा हो ।
सत्संग अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जोकि काफी विहंगम रहा साथ ही शादी भी बिना दहेज की संपन्न हुई जो एक समाज को बेहतर बनाने वाला संदेश देता हैं ।लखनऊ से आये युवा सत्संगी कंचन जी ने कहा कि आज युवाओं में भटकाव की दौड़ चली है इसलिये केवल सत्संग से ही इस भटकाव को रोक कर जीवन के मुख्य धारा में लाया जा सकता है उन्होंने बताया कि युवा शक्ति से ही समाज मजबूत बन सकता है ।
इस सत्संग में दिल्ली ,पंजाब ,चंडीगढ़ ,उतरप्रदेश ,बिहार सहित तमाम जिले से सत्संगी आये थे ।सत्संग के बाद हजारों भक्तों भंडारे में भाग लिया ।इस मौके लखनऊ से महात्मा राजेश्वर मिश्रा जी,राम बहादुर सिंह,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,आनंद जी,नीलम श्रीवास्तव जी व स्थानीय म.हीरा लाल ,छबीला जी, हरि,मुन्ना सागर ,प्रेमचंद , सुगन,बहन रामावती ,मीरा , ,सुनीता प्रचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह , स्थानीय मुखिया राजेश सिंह , बीरेंद्र तिवारी जी,वीरेंद्र यादव , राजेश राणा , सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
वंदे मातरम् किन कारणों से नहीं बन सका राष्ट्रगान?
नालंदा जिले में पारिवारिक विवाद में भाई पर की फायरिंग
पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
साइबर ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर पुलिस ने फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर दिलाया 50 हजार रुपये
इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर


