बोलोरो की चपेट में आने से पत्रकार की मां की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी सीवान मुख्यमार्ग के आजाद मोड़ के पास महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने जा रही पत्रकार की मां की बोलेरो के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मुफासिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गांव के अवधबिहारी साह की पत्नी और पत्रकार पंकज कुमार की मां लगनी देवी 48 वर्ष मंगलवार की सुबह आठ बजे अपने पुत्र पत्रकार पंकज कुमार के साथ बाइक से बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनिसरा शिवमंदिर जलाभिषेक करने जा रही थी।
लकड़ी- सीवान मुख्यमार्ग के आजाद मोड़ के 50 मीटर दछिन पीछे से तीव्र गति से आ रहे बोलोरो पीछे टक्कर मार दिया। धक्का लगते ही लगनी देवी वहीं गिर पड़ी और छटपटाने लगी। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आ गयी और हालत लगातार बिगड़ती गयी। जबकि बाइक सवार पत्रकार असंतुलित होकर आगे बढ़ गई।
ग्रामीणों और परिजनों ने गभीर रूप से घायल लगनी देवी को सीवान सदर अस्पताल लेजाने लगे। तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर थाना के एएसआई पंकज ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर मृतिका के पुत्र पत्रकार पंकज कुमार से फर्द बयान लिया।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को शौप दिया। बालचंदहाता के समशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शव पहुचते ही परिजनों की चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि मृतिका के एकलौते पुत्र पत्रकार पंकज कुमार हैं। जबकि मृतिका की दो पुत्रियां भी हैं जिनकी शादी अभी नहीं हुई है।
सभी मीडिया हाउस के पत्रकारों ने बालचंद हाता गांव पहुचकर शोक संतप्त पत्रकार पंकज कुमार और अन्य परिजनों का ढाढ़स बढ़ाया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व काबीना मंत्री और सीवान सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी ने पत्रकार पंकज कुमार और उनके शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
श्रीनारद मीडिया परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : यूक्रेन से मेडिकल छात्र के सकुशल आने पर भाजपा सांसद ने घर जाकर पूछा कुशल क्षेम
Raghunathpur: के हर्षवर्धन ने सैनिक विद्यालय की प्रवेश परीक्षा किया क्वालीफाई
आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा
सिसवन की खबरें : महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजपुरी गायन का आयोजन